अधिकारधारा और ह्रदया फाउंडेशन ने एक साथ मिलकर मनाया स्वतन्त्रता दिवस समारोह*

 स्वतन्त्रता दिवस के शुभ अवसर पर अधिकारधारा ट्रस्ट व ह्रदया फाउंडेशन एनजीओ द्वारा सयुक्त रूप से अमृत महोत्सव यमुना नदी लोहा पुल के पास गऊशाला के पीछे स्थिति झुग्गियों में मनाया गया, माँ कामख्या देवी शिव मंदिर ट्रस्ट के बाबा अशोक राय द्वारा झंडा फराया गया, झण्डा रोहण में भारी तादाद में आस-पास के लोगो ने भाग लिया,





झंडा रोहण की पवन बेला पर अधिकारधारा ट्रस्ट एनजीओ की चैयरमेन सविता चौधरी एव ह्रदया फाउंडेशन की चैयरमेन सुमन ने कार्यक्रम में उपस्थित लोगो को सम्बोधित किया,  सम्बोधन में सविता चौधरी ने बताया कि हमारी एनजीओ ने इस बस्ती के बच्चों को शिक्षा देने की योजना तैयार की है। सम्बोधन समाप्त होने के त्रुन्त बाद एनजीओ ने भन्डारे का आयोजन किया। इस कार्यक्रम में सविता चौधरी, कपिल ढाका, राजीव मिश्रा, सुनील, मो• जावेद, मो• रहमान, ए• राठौर, सुमन, सुरेंद्र सिंह, राहुल, लक्की तोमर आदि व्यक्तियो ने भाग लिया।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

बहेड़ी विधायक व प्रदेश महासचिव अता उर रहमान के नेतृत्व में बहेड़ी विधानसभा क्षेत्र के कार्यकर्ता समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव से मिले

*उत्तर प्रदेश पंचायती राज ग्रामीण सफाई कर्मचारी संघ का स्वच्छता ही सेवा कार्यक्रम हुआ*

बहेड़ी: स्टेट बैंक के गार्ड ने युवक के सिर पर किया हमला, गंभीर रूप से घायल