पीलीभीत मेडिकल कॉलेज के निर्माण कार्यों में लाई जाये तेजी-जिलाधिकारी।

 बेताब समाचार एक्सप्रेस के लिए पीलीभीत से शाहिद खान की रिपोर्ट

पीलीभीत जिलाधिकारी  पुलकित खरे की अध्यक्षता में निर्माणाधीन मेडिकल कॉलेज की समीक्षा बैठक कलेक्ट्रेट कार्यालय कक्ष में सम्पन्न हुई। बैठक के दौरान निर्माणाधीन संस्था के ठेकेदार ने अवगत कराया गया कि कालेज निर्माण का 40 प्रतिशत कार्य पूर्ण किया जा चुका है। जिलाधिकारी द्वारा निर्माणाधीन संस्था को निर्देशित करते हुये कहा कि कार्यों को टाइमलाइन के अनुसार पूर्ण कराना सुनिश्चित किया जाये।


बैठक के दौरान ठेकेदार अवगत कराया गया कि कालेज निर्माण हेतु आ रही सामाग्री के भरे वाहन बरसात के चलते रास्ता खराब होने के कारण फंस जाते हैं। जिसका संज्ञान लेते हुये जिलाधिकारी द्वारा उप जिलाधिकारी को निर्देशित किया गया कि पीडब्लूडी से सम्पर्क कर रास्ते में मिट्टी डलवाना सुनिश्चित करें। मेडिकल कालेज के निर्माण में अतिरिक्त मजदूर लगाकर कार्य कराने के निर्देश दिये गये। इस कार्य में किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दास्त नही की जाये। कार्य में किसी भी प्रकार की समस्या तो तत्काल अवगत कराये। उन्होंने कहा कि मेडिकल कॉलेज का निर्माण शासन की शीर्ष प्राथमिकता का कार्य है और इसकी नियमित समीक्षा की जा रही है। 

बैठक में उप जिलाधिकारी सदर, मुख्य चिकित्साधिकारी, जेई, जिला अर्थ एवं संख्याधिकारी, सीएमएस पुरूष सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

बहेड़ी विधायक व प्रदेश महासचिव अता उर रहमान के नेतृत्व में बहेड़ी विधानसभा क्षेत्र के कार्यकर्ता समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव से मिले

*उत्तर प्रदेश पंचायती राज ग्रामीण सफाई कर्मचारी संघ का स्वच्छता ही सेवा कार्यक्रम हुआ*

स्वास्थ्य मंत्री ने स्वयं स्वास्थ्य संबंधी दिशा निर्देश लागू कराने के लिए डिप्टी सीएमओ लईक अंसारी की सराहना की है, डॉ विश्राम सिंह