लोनी क्षेत्र के अधिवक्ता सुरेंद्र कुमार advocate ने केंद्रीय कैबिनेट व राष्ट्रीय राजमार्ग में भूतल परिवहन मंत्री नितिन गडकरी को। OldNh709B में होने वाले जलभराव से अवगत कराया

 लोनी क्षेत्र के  अधिवक्ता सुरेंद्र कुमार advocate ने केंद्रीय कैबिनेट व राष्ट्रीय राजमार्ग में भूतल परिवहन मंत्री नितिन गडकरी को।   OldNh709B   में होने वाले जलभराव से अवगत कराया है।  उन्होंने पत्र में मांग की है कि लोनी क्षेत्र के लोगों की  परेशानी और दुविधा को देखते हुए इस संबंध में शीघ्र कार्यवाही की जाए।  उनका द्वारा लिखा गया पत्र निम्न प्रकार है


सेवा में,

  माननीय नितिन गडकरी जी

केंद्रीय कैबिनेट व राष्ट्रीय राजमार्ग एव भूतल परिवहन मंत्री महोदय

 भारत सरकार नई दिल्ली। 

विषय - OldNh709B लोनी नगर पालिका परिषद क्षेत्र के मात्र 8km भाग को एनएच 709B का दर्जा दिलवाने व लोनी के जलभराव की विकट समस्या के स्थाई समाधान के सम्बन्ध में।

महोदय, 

निवेदन है कि आपको अवगत करना हैं कि हम राष्ट्रीय राजधानी  दिल्ली से सटे हुए नगर पालिका परिषद लोनी (Gzb) के निवासी  है। लोनी नगर पालिका परिषद  लोनी व पश्चिमी उत्तर प्रदेश की लाइफ लाइन दिल्ली सहारनपुर यमनोत्री स्टेट हाईवे से लोनी बॉर्डर तक के मुख्य मार्ग को NH 709b का दर्जा आपके संघर्षमय चुनौतीपूर्ण कार्यकाल में प्राप्त हुआ था जिसके लोनी बॉर्डर से पावी पुस्ता चौकी लोनी नगर पालिका परिषद क्षैत्र तक के 8 किलोमीटर भाग पर अतिक्रमण कर कब्जा करने वाले भूमाफियाओं के राजनेतिक प्रभाव में एनएचएआई ने डिनोटिफाइड करके बिना अतिक्रमण हटाए, कब्जामुक्त किए अविकसित उक्त मुख्य मार्ग को वर्तमान में पीडब्ल्यूडी के हवाले कर दिया है। परंतु पीडब्ल्यूडी ने भी उक्त मुख्य मार्ग को विकसित करने के दायित्वों का पालन नहीं किया है जानकारी में आया है कि पीडब्ल्यूडी ने भी उक्त मुख्य मार्ग को NHAI को पुन सौंपने को पत्र लिखा है। जिस कारण लोनी नगर पालिका परिषद के उक्त मुख्य मार्ग की स्थिति वर्तमान में बहुत ही दयनीय खराब ऊबड़ खाबड़ जलभराव और गड्ढायुक्त है। श्रीमानजी इसी मार्ग से पश्चिम उत्तर प्रदेश के निवासियों को इलाज के लिए जीटीबी, इहबास, जनरल व राजीव गांधी आदि हॉस्पिटल अपने व परिवार की जीवन सुरक्षा को दिल्ली जाने के लिए मजबूर होना पड़ता है तथा लाखो लोगो व युवाओं को रोजगार और शिक्षा के लिए आवागमन करना होता है, परंतु लोनी नगर पालिका परिषद में उक्त मुख्य मार्ग पर जल निकासी का लेआउट प्लान के अनुसार सिवरेज सिस्टम अर्थात नाले नालियों का निर्माण कार्य न किए जाने की वजह से लोनी के मुख्य मार्ग पर जलभराव की विकट स्थिति है, जल निकासी की सुनिश्चित व्यवस्था नहीं है। जिससे  बरसात में थोड़ी सी बरसात से ही लोनी में जलभराव की विकट और संकटकारी चुनौतिपूर्ण स्थिति उत्पन्न हो जाती है। लोनी के उक्त मुख्य मार्ग व लोनी नगर में जलभराव की विकट समस्या के समाधान हेतु स्थानीय नागरिकों, समाजसेवियों वह विभिन्न आरडब्ल्यूए के पदाधिकारियों के अथक प्रयासों के बाद भी ,,अभी तक जलभराव से मुक्ती के लिए नगर एव जिला प्रशासन और प्रदेश या केन्द्र सरकार द्वारा जलनिकासी का सुनिश्चित समाधान न होने के कारण हम लोनी वासी पलायन को मजबूर होते रहें है। लोनी का उक्त मार्ग जलभराव के कारण टूटा हुआ है बड़े बड़े गड्ढे होने के कारण आए दिन सड़क पर दुघटना व जानलेवा हादसे होते हैं। 

      अतः श्रीमान जी से निवेदन है कि हम लोनी के निवासी उपरोक्त ओल्ड NH 709b के 8 किलोमीटर भाग को पुनः NHAI का दर्जा दिलवाकर इसे NHAI का संपर्क मार्ग घोषित कराकर जलभराव की विकट समस्या का पूर्ण स्थाई समाधान कराने की कृपा करें। हम आपके सदा आभारी रहेंगे। 

      प्रार्थी 

सुरेंद्र कुमार एडवोकेट 

अध्यक्ष 

लोनी बार एसोसिएशन लोनी गाजियाबाद 9350 26 7960

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

सपा समर्थित उम्मीदवार श्रीमती उजमा आदिल की हार की समीक्षा

सरधना के मोहल्ला कुम्हारान में खंभे में उतरे करंट से एक 11 वर्षीय बच्चे की मौत,नगर वासियों में आक्रोश

विधायक अताउर्रहमान के भाई नसीम उर्रहमान हज सफर पर रवाना