दोस्त की दुकान पर बैठे व्यक्ति पर दुकान का जर्जर छज्जा गिरा, मलबे के नीचे दबने से मोबीन की मौत

सरधना (मेरठ) दुकानों के ऊपर निकाला गया  छज्जा जर्जर होने के चलते बारिश में टूटकर गिर गया जिसके मलबे में दबने से एक व्यक्ति की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई अन्य लोगों ने मौके से भाग कर अपनी जान बचाई हादसे की सूचना मिलने पर मृतक के परिजनों में कोहराम मच गया । जानकारी के मुताबिक नगर के बाल्मीकि रोड पर संयुक्त व्यापार मंडल के अध्यक्ष धनपाल जैन की फैक्ट्री के निकट रोशन लाल त्यागी की 4 दुकानें हैं। जिनमें पारस टेंट हाउस मुस्कान ट्रेलर एवं सागर फूल वाले दुकान करते हैं । बताया कि मुस्कान टेलर के मालिक आरिफ अंसारी से मोहल्ला हरलालपुरा निवासी 60 वर्षीय हाजी मोबीन पुत्र बंदा का आना जाना था।


आरिफ के पास हाजी मोबीन दूसरे तीसरे दिन आकर बैठ जाते थे बताया गया कि रविवार दोपहर के बाद मोबीन अपने दोस्त आरिफ अंसारी से मिलने के लिए गया था । इस दौरान तेज बारिश शुरू हो गई बारिश रुकने के बाद मोबीन जैसे ही अपनी साइकिल उठाकर चला तो अचानक ऊपर से  छज्जा गिर गया। छज्जा गिरने से मोबीन साइकिल सहित मलबे में दब गया। वहां खड़ी  स्कूटी भी क्षतिग्रस्त हो गई । बताया गया है कि इस दौरान कई लोगों ने वहां से भागकर जान बचाई मलबे में दबने से हाजी मोबीन की गर्दन कट गई और मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई।  सूचना पर पहुंचे परिजनों मैं हाजी मोबीन को देखते ही कोहराम मच गया । सूचना पाकर नगर के गणमान्य लोग पूर्व चेयरमैन निजाम अंसारी आग़ा ऐनुद्दीन शाह, मोहम्मद इस्माइल, अब्दुल हमीद, व्यापार मंडल के अध्यक्ष चौधरी वीरेंद्र सिंह, पंकज जैन सहित सैकड़ों लोग मौके पर जमा हो गए और राहत कार्य शुरू किया । बताया गया है कि हाजी मोबीन काफी समय पहले से नगर पालिका में टंकी फिटिंग का कार्य पर तैनात थे । उनकी मौत पर परिजनों को गहरा सदमा लगा है।


----


फोटो

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

सपा समर्थित उम्मीदवार श्रीमती उजमा आदिल की हार की समीक्षा

सरधना के मोहल्ला कुम्हारान में खंभे में उतरे करंट से एक 11 वर्षीय बच्चे की मौत,नगर वासियों में आक्रोश

विधायक अताउर्रहमान के भाई नसीम उर्रहमान हज सफर पर रवाना