लगभग एक घंटे की बारिश से धौरा टांडा हुआ जलमग्न किसानों ने ली राहत की सांस|

बेताब समाचार एक्सप्रेस के लिए धौरा टांडा से इरशाद रजवी की रिपोर्ट, 

धौरा टांडा, भोजीपुरा बरेली वैसे तो कई दिनों से लगातार बादल आ रहे हैं और हल्का फुल्का बरस कर मौसम सुहावना बना रहे हैं लेकिन आज जो सुबह में बरसात लगभग एक घंटा बहुत जोरदार ढंग से हुई जिससे किसानों के तो चेहरे खिले ही वही आमजन ने भारी राहत की सांस ली धान व गन्ने की फसल के लिए यह बरसात अमृत से कम नहीं है




तो वहीं कस्बा धौरा टांडा आसपास के गांव की गलियां कुछ समय के लिए जलमग्न हो गई यहां तक कस्बे की मुख्य सड़क के दुकानदार अपनी दुकान से पानी निकालते दिखाई दिए उधर बरसात का आनंद युवा व बच्चे जमकर ले रहे थे तो वही धौरा टांडा की मुख्य सड़क पानी बरसने से और ज्यादा दयनीय हो गई इसके अलावा कस्बे के आसपास घुर समसपुर , विल्बा, भोजीपुरा, दभोरा खंजनपुर, भोजीपुरा, ईसापुर आदि गांव में जबरदस्त बारिश होने की खबर है।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

सपा समर्थित उम्मीदवार श्रीमती उज़मा रशीद को अपना बेशकीमती वोट देकर भारी बहुमत से विजई बनाएं

बारातियों की तेज रफ्तार कार अनियंत्रित होकर पलटी एक की मौत, कई घायल

सपा समर्थित उम्मीदवार श्रीमती उजमा आदिल की हार की समीक्षा