श्रावण मास एवं आगामी त्यौहार महाशिवरात्रि के दृष्टिगत एसपी पीलीभीत द्वारा कानून एवं शान्ति व्यवस्था की गोष्ठी की गई।

बेताब समाचार एक्सप्रेस के लिए पीलीभीत से शाहिद खान की रिपोर्ट, 

  आज दिनांक 23 जुलाई 2022 को एसपी पीलीभीत दिनेश कुमार पी0 की अध्यक्षता में कानून एवं शान्ति व्यवस्था की गोष्ठी पुलिस लाइन पीलीभीत में सम्पन्न की गई। बैठक में श्रावण मास एवं आगामी त्यौहार महाशिवरात्रि को सकुशल, शांतिपूर्ण सम्पन्न कराए जाने के दृष्टिगत सभी राजपत्रित अधिकारियों,थाना प्रभारियों को आवश्यक निर्देश दिये।



महोदय द्वारा निर्देश दिया गया कि श्रद्धालुओं द्वारा जलाभिषेक करने वाले स्थानों पर पर्याप्त मात्रा में सुरक्षा व्यवस्था, बैरिकैटिंग, प्रकाश व्यवस्था, गोताखोर की उपलब्धता सुनिश्चित की जाय साथ ही शिवालयों के आस-पास सीसीटीवी, पार्किंग, बैरिकेट आदि की व्यवस्था सुनिश्चित कर ली जाये। सोशल मीडिया पर विशेष निगरानी रखी जाये, किसी भी प्रकार की धार्मिक या आपत्तिजनक पोस्ट पाये जाने पर सम्बन्धित के विरूद्ध कड़ी कार्यवाही की जायेगी। 

इस दौरान अपर पुलिस अधीक्षक पीलीभीत, समस्त क्षेत्राधिकारी, सीएमओ पीलीभीत, एआरटीओ पीलीभीत, समस्त थाना प्रभारी पीलीभीत सहित अन्य अधिकारीगण उपस्थित रहे।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

बहेड़ी विधायक व प्रदेश महासचिव अता उर रहमान के नेतृत्व में बहेड़ी विधानसभा क्षेत्र के कार्यकर्ता समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव से मिले

*उत्तर प्रदेश पंचायती राज ग्रामीण सफाई कर्मचारी संघ का स्वच्छता ही सेवा कार्यक्रम हुआ*

स्वास्थ्य मंत्री ने स्वयं स्वास्थ्य संबंधी दिशा निर्देश लागू कराने के लिए डिप्टी सीएमओ लईक अंसारी की सराहना की है, डॉ विश्राम सिंह