आश्रम में युवाओं को पत्थरबाजों से निपटने के लिए लाठीबाजी सिखाने का काम करेंगे, विक्रम सैनी का विवादित बयान

 मुजफ्फरनगर। अपने बयानों को लेकर सुर्खियों में रहने वाले खतौली के भाजपा विधायक विक्रम सैनी ने फिर से एक बड़ा बयान दिया है। उन्होंने कहा कि सरकार चाहे आज ही उनसे इस्तीफा ले लेंउन्होंने शुक्रताल में कुछ जमीन ली है। वह इस जमीन पर रहकर आश्रम खोलेंगे और आश्रम में युवाओं को पत्थरबाजों से निपटने के लिए लाठीबाजी सिखाने का काम करेंगे।

उन्होंने व्यापारियों से कहा कि वे अपनी दुकानों में पिस्टल और लाठी-डंडे रखेंउन्हीं से अपनी रक्षा करें।मुजफ्फरनगर जनपद के गांव वाजिदपुर कवाली में आयोजित कार्यक्रम में उन्होंने कहा कि मुझे प्रशासन ने नहीं जिताया हैबल्कि आम जनता ने वोट देकर जिताया है। प्रदेश में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने जितने विकास कार्य कराए हैंउनके आधार पर ही जनता ने उनको दूसरी बार पूर्ण बहुमत के साथ जिताया और उनकी सरकार बनवाई। इस दौरान उन्होंने सरकार की उपलब्धियों को भी गिनाया। सैनी ने अपने अंदाज में कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के होते हुए चीन की हिम्मत नहीं है कि वह भारत की सीमा में भी घुस जाए।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

सपा समर्थित उम्मीदवार श्रीमती उजमा आदिल की हार की समीक्षा

सरधना के मोहल्ला कुम्हारान में खंभे में उतरे करंट से एक 11 वर्षीय बच्चे की मौत,नगर वासियों में आक्रोश

विधायक अताउर्रहमान के भाई नसीम उर्रहमान हज सफर पर रवाना