बरेली यूपी वर्किंग जर्नलिस्ट यूनियन विशाल सभा कर निकाली तिरंगा यात्रा।

अनीता देवी की रिपोर्ट 

बरेली यूपी वर्किंग जर्नलिस्ट यूनियन ने आज शीशगढ़ में एक विशाल सभा का आयोजन किया, जिसमें बड़ी तादात में जिले के पत्रकार शामिल हुए, पत्रकारों ने सभा के बाद थाने तक तिरंगा यात्रा निकाली, जिसमें पत्रकार थाना शीशगढ़ में सीओ बहेड़ी से मिले और पत्रकारों ने दानिश अख्तर पर लगे फर्जी मुकदमा का विरोध दर्ज कराया।


पत्रकारों के मण्डल प्रतिनिधि ने सीओ बहेड़ी से शिकायत कर बताया की शीशगढ़ पुलिस पत्रकारों का लगातर उत्पीड़न कर रही है, थाना पुलिस पत्रकारों पर बदले की भावना रखकर बेबजह उत्पीड़न कर रही है, जिलाध्यक्ष रविन्द्र सिंह सूर्यवंशी के कड़े विरोध के बाद सीओ बहेड़ी ने आश्वासन दिया कि किसी पत्रकार को निर्दोष नही फंसाया जाएगा, सीओ बहेड़ी ने स्पेक्टर शीशगढ़ को निष्पक्ष जांच का आदेश दिया, आदेश के बाद ही पत्रकार प्रतिनिधि मण्डल वापस लौटा, मीटिंग में जिले भर से शामिल पत्रकार, रविद्र सिंह सूर्यवंशी, रिज़वान सैफी ज़ुबैर खान वसीम, अनीता देवी, खान फैज़ान शमशी श्रीपाल गोस्वामी अख्तर खान राहुल गंगवार मोबीन कैफ अमीन खान मुन्ना सिंह रियाज अली शिवम सक्सेना दुर्गेश मौर्या, राहिब खान आदि मैजूद रहें।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

*उत्तर प्रदेश पंचायती राज ग्रामीण सफाई कर्मचारी संघ का स्वच्छता ही सेवा कार्यक्रम हुआ*

बहेड़ी विधायक व प्रदेश महासचिव अता उर रहमान के नेतृत्व में बहेड़ी विधानसभा क्षेत्र के कार्यकर्ता समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव से मिले

बहेड़ी: स्टेट बैंक के गार्ड ने युवक के सिर पर किया हमला, गंभीर रूप से घायल