पीलीभीत अवैध नशीली कच्ची शराब बनाने व बेचने वाले दो व्यक्तियों के विरुद्ध न्यायाधीश पीलीभीत ने सुनाई आजीवन कठोर कारावास की सजा,

 बेताब समाचार एक्सप्रेस के लिए पीलीभीत से ब्यूरो चीफ शाहिद खान की रिपोर्ट, 



पीलीभीत,थाना न्यूरिया के एस टी नंबर 101/18 में अभियुक्त गण हीरालाल पुत्र मुलचंद, नन्हे लाल पुत्र मुलचंद निवासी थाना न्यूरिया पीलीभीत के विरुद्ध सन 2018 में कच्ची शराब बनाने व बेचने के संबंध में धारा 60 (2),272/18 में मुकदमा पंजीकृत किया गया था उसके बाद थाना न्यूरिया पुलिस द्वारा माननीय न्यायालय में अच्छी पैरवी करने की वजह से आज पीलीभीत माननीय न्यायालय अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश छगूर राम ऐ0डी0जे 3 ने कच्ची शराब बनाने व बेचने को गंभीर अपराध मानते हुए इन दोनों अभियुक्तों को आज दिनांक 15 जुलाई 22 को आजीवन कठोर कारावास एवं 10 हजार व 10 हजार रुपए का दोनों को जुर्माने की सजा सुनाई

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

जिला गाजियाबाद के प्रसिद्ध वकील सुरेंद्र कुमार एडवोकेट ने महामहिम राष्ट्रपति एवं प्रधानमंत्री को देश में समता, समानता और स्वतंत्रता पर आधारित भारतवासियों के मूल अधिकारों और संवैधानिक अधिकारों को सुनिश्चित करने के लिए लिखा पत्र

ज़िला पंचायत सदस्य पद के उपचुनाव में वार्ड नंबर 16 से श्रीमती जसविंदर कौर की शानदार जीत

पीलीभीत सदर तहसील में दस्तावेज लेखक की गैर मौजूदगी में उसका सामान फेंका, इस गुंडागर्दी के खिलाफ न्याय के लिए कातिब थाना कोतवाली पहुंचा*