पुलिस अधीक्षक पीलीभीत दिनेश कुमार पी के निर्देशन में जनपदीय मानिटरिंग सेल की कोर्ट में प्रभावी पैरवी|

बेताब समाचार एक्सप्रेस के लिए पीलीभीत से ब्यूरो चीफ शाहिद खान की रिपोर्ट, 

पीलीभीत,पुलिस अधीक्षक दिनेश कुमार पी0 के निर्देशन में जनपदीय मॉनिटरिंग सेल की प्रभावी पैरवी के बाद थाना पूरनपुर पर पंजीकृत धारा 363, 366, 376 भा0द0वि0 व 3/4 पॉक्सो एक्ट के अभियोग में अभियुक्त विप्रोर पतान को 10 वर्ष कारावास व 57000 हजार रुपये के अर्थदंड की सुनाई सज़ा|



 दिनांक 14 जुलाई 2015 को थाना पूरनपुर पीलीभीत पर मुकदमा अपराध संख्या 1034/15 धारा 363, 366, 376 भा0द0वि0 व 3/4 पॉक्सो एक्ट पंजीकृत कराया गया था। पुलिस अधीक्षक पीलीभीत के निर्देशन मे अपराधियों के विरुद्ध प्रभावी कार्यवाही कर जल्द से जल्द सजा दिलाने के क्रम में मा0 न्यायालय पीलीभीत में पैरोकार द्वारा प्रभावी पैरवी से विचारण की कार्यवाही संपन्न हुई और विचारण के दौरान पुलिस द्वारा मा0 न्यायालय में उपलब्ध कराए गए साक्ष्य एवं सुबूत के आधार पर मा0 न्यायालय विशेष न्यायाधीश (पॉक्सो एक्ट) पीलीभीत द्वारा दिनांक 21 जून 2022 को धारा 363, 366, 376 भा0द0वि0 व 3/4 पॉक्सो एक्ट में दोष सिद्ध अभियुक्त विप्रोर पतान पुत्र चायल नि0 ग्राम ढकाचांट थाना पूरनपुर जनपद पीलीभीत को 10 वर्ष कारावास व 57000 हजार रुपये के अर्थदंड की सजा से दंडित किया गया।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

सपा समर्थित उम्मीदवार श्रीमती उजमा आदिल की हार की समीक्षा

सरधना के मोहल्ला कुम्हारान में खंभे में उतरे करंट से एक 11 वर्षीय बच्चे की मौत,नगर वासियों में आक्रोश

विधायक अताउर्रहमान के भाई नसीम उर्रहमान हज सफर पर रवाना