उत्तर प्रदेश राज्य हज समिति द्वारा हाजियों के लिए लगाए गए ट्रेनिंग कैंप में हज के सफर पर जाने वाले हाजियों को हज के अरकान की तफ्सीली जानकारी हज ट्रेनर यासीन कुरैशी द्वारा दी गई,

बेताब समाचार एक्सप्रेस के लिए मुस्तकीम मंसूरी की रिपोर्ट, 

सरकार द्वारा अप्वॉइंट मोअल्लिम सरकार के निर्देशों का पालन करते हुए हाजियों को हज के दौरान पूरी हर सहायता करने को तैयार हैं, डॉक्टर हुदा

बरेली, उत्तर प्रदेश राज्य हज समिति ने बरेली से हज के सफर पर जाने वाले हाजियों के लिए मंसूरी हाउस आलाहजरत सर्जिकल एंड ट्रामा सेंटर मल्टी स्पेशलिटी अस्पताल के बराबर हज यात्रियों की ट्रेनिंग का कार्यक्रम रखा|

ट्रेनिंग कैंप में बरेली से हज पर जाने वाले हाजियों ने शिरकत की, कैंप में हज ट्रेनर यासीन कुरैशी मक्का व मदीना रौज़ा ए अन्वर की हाज़िरी व ज़ियारत के मौके पर खु़सूसी दुआ के बारे में तफ्सील से ब्यान किया गया और साथ ही इबादत व ज़ियारत व अरकान को वाज़ेह किया|
इस मौके पर उत्तर प्रदेश राज्य हज समिति, उत्तर प्रदेश अल्पसंख्यक कल्याण के सदस्य माननीय डॉक्टर एहतेशामुल हुदा, आलाहजरत सर्जिकल एंड ट्रामा सेंटर मल्टी स्पेशलिटी अस्पताल के डायरेक्टर डॉक्टर मोहम्मद फ़ाज़िल, मो कलीम मंसूरी, हाजी मोहम्मद कय्यूम, हाजी मोहम्मद फैज मंसूरी, हाजी फुरकान मंसूरी, आले नबी मंसूरी, शाहनवाज ज़ाहिद, हाजी समीर सिद्दीकी, मोहम्मद शाहिद, मोहम्मद याकूब, यासीन कुरेशी ने हज की ट्रेनिंग दी, 
उनके साथ पम्मी वारसी सहयोगी ट्रेनिंग, आदि के अलावा फहीम खान,  शेर मोहम्मद, सोहेल, आदि सहित बड़ी संख्या में लोग मौजूद रहे| हाजियों के ट्रेनिंग कैंप के बाद उत्तर प्रदेश राज्य हज समिति उत्तर प्रदेश अल्पसंख्यक कल्याण के माननीय सदस्य डॉक्टर एहतेशामुल हुदा ने बेताब समाचार एक्सप्रेस के यूपी हेड से खास बातचीत करते हुए कहा कि माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी एवं उत्तर प्रदेश के माननीय मुख्यमंत्री श्री योगी आदित्यनाथ जी द्वारा जो हज हज यात्रियों को सुविधाएं उपलब्ध कराई गई है वह सुविधाएं पूर्व की सरकारों द्वारा कभी उपलब्ध नहीं कराई गई, 
डॉक्टर हुदा ने कहा जिस तरह पूर्व की सरकारों में जब हाजी दिल्ली तक पहुंच जाते थे तो उनको एक कप चाय पिला दी जाती थी और जब हाजियों का जहाज उड़ जाता और हाजी सऊदी पहुंच जाते हज भी कर लेते लेकिन हज कमेटी के लोग उनकी खैरियत तक नहीं पूछते और ना ही उनसे कोई राफ्ता कायम करते, परंतु अब हमारी सरकार में हाजियों को कोई परेशानी ना हो इसकी सरकार ने पूरी व्यवस्था की है| इसके साथ ही हमारी सरकार में हज कमेटी हाजियों को वहां पर दवाई वगैरह भी उपलब्ध कराएगी| डॉक्टर हुदा ने कहा  जिस तरह पूर्व की सरकारों द्वारा हाजियों के साथ मोअल्लिम अप्वॉइंट  किए जाते थे,
वह हाजियों को फ्री छोड़ देते थे जबकि उन्हें हाजियों की सेवा के लिए अप्वॉइंट किया जाता था परंतु हमारी सरकार में ऐसा नहीं होगा अप्वॉइंट किए गए मोअल्लिमों को हाजियों के खाने में, दवाइयों में, मेडिकल के मामलों में, घूमने फिरने में, आने जाने में, ट्रांसपोर्ट फैसिलिटी में, बराबर हाजियों के साथ उनकी मदद के लिए तैयार रहना होगा| डॉक्टर हुदा ने कहा  अधिकतर हाजियों को अरबी नहीं आती क्योंकि उनमें ज्यादा तादाद देहात क्षेत्र से होती है, जिसकी वजह से उन्हें मालूमात की कमी होने से ज्यादा परेशानियां होती थी|
क्योंकि अप्वॉइंट किए गए मोअल्लिम अधिकतर उनका साथ छोड़ देते थे परंतु हमारी सरकार में माननीय प्रधानमंत्री जी एवं मुख्यमंत्री जी के सख्त निर्देश हैं की अप्वॉइंट किए गए मोअल्लिम अपने फर्ज को पूरी तरह से अंजाम दें और हाजियों को कोई परेशानी ना हो| डॉक्टर हुदा ने कहा सबसे अहम बात तो यह है, की इंडियन एंबेसी से भी पूर्व की सरकारों में हाजियों को मदद नहीं मिल पाती थी, उन्होंने कहा हाजियों की बात तो छोड़िए जो लोग इंडिया के वहां रह रहे हैं, उनकी भी मदद नहीं होती थी, परंतु अब ऐसा नहीं है, माननीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के इंडियन एंबेसी को सख्त निर्देश हैं, कि भारत से हज पर जाने वालों को किसी तरह की कोई असुविधा ना होने पाए|

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

सपा समर्थित उम्मीदवार श्रीमती उजमा आदिल की हार की समीक्षा

सरधना के मोहल्ला कुम्हारान में खंभे में उतरे करंट से एक 11 वर्षीय बच्चे की मौत,नगर वासियों में आक्रोश

विधायक अताउर्रहमान के भाई नसीम उर्रहमान हज सफर पर रवाना