खानकाहे उस्मानिया के सज्जादा नशीन हजरत मौलाना मुफ्ती हसन मियां कादरी ने रमजान के पवित्र महीने की बरकतों और रहमतों के बारे में बताया,

बेताब समाचार एक्सप्रेस के लिए पीलीभीत से ब्यूरो चीफ शाहिद खान की रिपोर्ट, 

पीलीभीत के धर्मगुरु  खानकाहे उस्मानिया के सज्जादा नशीन हजरत मौलाना मुफ्ती हसन मियां कदीरी ने रमजान के पवित्र महीने की बरकतों और रहमतों के बारे में बताया उन्होंने कहा कि सबसे अच्छी बात यह रही कि अल्लाह ने हमारी फरियाद सुन ली और यह रमजान उल मुबारक अमन के साथ अपनी नेमतों और बहारें हम पर अपनी बहारें लुटाता हुआ हम से रुखसत हो रहा है उन्होंने कहा कि इंशाल्लाह मंगलवार को जो हमने रमजान में इबादत ए की हैं उसका सिला मिलने वाला है

उस दिन को हम ईद उल फितर के नाम से जानते हैं यह दिन अहले इमान के लिए इनाम का दिन होता है अपने परवरदिगार ए आलम की तरफ से इस माहे मुबारक का एक नाम गम फारी भी है यह महीना गम फारी का है जो गरीब हैं उनकी मदद की जाए जो जरूरतमंद है उनकी जरूरत को पूरा किया जाए जो परेशान हाल हैं अपनी ताकत भर उनकी परेशानी को दूर करने की कोशिश करें अपने मोहल्ले अपने आस पड़ोसी अपनी गली अपने शहर हर तरफ हमारी निगाहें रहे कि जहां जरूरतमंद या परेशानी हाल देखें उनकी मदद करें उन्होंने यह भी कहा कि हम मुसलमान हैं ईमान वाले हैं इस्लाम के मायने सलामती के और ईमान के मायने अमन के हैं लिहाजा अपने पैगंबर साहब के बताए हुए रास्ते पर अमल करते हुए यह  एहतमाम करना है कि हमारी खुशियां किसी के दुख का सबब ना बने उन्होंने यह भी कहा की रास्तों में एतिहाद रख कर चलें जिससे किसी को कोई तकलीफ परेशानी ना हो पैगाम ए अमन हमारा सबसे बड़ा फरीदा है जो हम सारी दुनिया में पहुंचाने की कोशिश करते हैं और करते रहेंगे उन्होंने यह भी कहा कि ईद के दिन हम यह साबित कर दे कि हम उस पैगंबर के मानने वाले हैं जिन्होंने हमेशा अमन का शांति का मोहब्बत का पैगाम दिया है गरीबों की मदद करने का बेसहारों का सहारा बनने का पैगाम दिया है उन्होंने आखिर में मुल्क में अमन और इमान के लिए भी दुआ की

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

सपा समर्थित उम्मीदवार श्रीमती उजमा आदिल की हार की समीक्षा

सरधना के मोहल्ला कुम्हारान में खंभे में उतरे करंट से एक 11 वर्षीय बच्चे की मौत,नगर वासियों में आक्रोश

विधायक अताउर्रहमान के भाई नसीम उर्रहमान हज सफर पर रवाना