जिलाधिकारी की अध्यक्षता में जिला खेल विकास एवं प्रोत्साहन समिति एवं गांधी स्टेडियम एवं पार्क समिति की बैठक सम्पन्न।

 बेताब समाचार एक्सप्रेस के लिए पीलीभीत से ब्यूरो चीफ शाहिद खान की रिपोर्ट, 

पीलीभीत, जिलाधिकारी पुलकित खरे की अध्यक्षता में जिला खेल विकास एवं प्रोत्साहन समिति एवं गांधी स्टेडियम एवं पार्क समिति की बैठक गांधी प्रेक्षागृह में सम्पन्न हुई। जिलाधिकारी ने विगत बैठक में दिये गये निर्देशों की अनुपालन की समीक्षा करते हुये जिला क्रीडा अधिकारी को जनपद स्तर पर विभिन्न खेल प्रतियोगिताऐं का आयोजन करने के निर्देश दिये गये। उन्होंने कहा कि जिला स्तरीय प्रतियोगिता में जनपद के सभी क्षेत्र के खिलाडियों को अवसर दिया जाये। आयोजन की रूपरेखा तैयार माह मई में आयोजन करना सुनिश्चित किया जाये।  उन्होंने क्रीडा अधिकारी को समिति में आजीवन सदस्यता के सम्बन्ध में निर्देशित करते हुये कहा कि लाईफ टाइम मेम्बर शिप सदस्यों की संख्या बढाई जाये और लोगों को सदस्यता के लाभ के बारे में बतायें जिससे अधिक से अधिक लोग आजीवन सदस्यता ग्रहण करे।  इसके लिए उद्योग, व्यापारी, गणमान्य व्यक्तियों को प्रोत्साहित किया जाये।




बैठक में जिलाधिकारी ने कहा कि जनपद में ऐसे खिलाडी जो राज्य स्तरीय खेलों में प्रतिभाग किया गया है ऐसे खिलाडी जो आर्थिक रूप खेल सामाग्री खरीदने में सक्षम नही है और किसी ट्रायल में प्रतिभाग करने में सक्षम नहीं है ऐसे खिलाडियों को प्रोत्साहित करने हेतु सहायता प्रदान की जायेगी। जनपद के ऐसे खिलाडी अपना आवेदन जिला क्रीडा अधिकारी को प्राप्त कर प्रस्तुत करने के निर्देश दिये गये। उन्होंने कहा कि जनपद में युवाओं को खेल के प्रति प्रोत्साहन प्रदान करने हेतु उद्योगपतियों, व्यवसायियों व स्कूलों से अपील की जायेगी कि अपनी स्वेच्छा से आर्थिक सहायोग प्रदान करें। जिससे जनपद के कमजोर वर्ग के खिलाडियों की छोटी-छोटी आवश्यकताओं को समिति के द्वारा पूर्ण किया जा सके।

बैठक में समिति द्वारा अगले माह से तैराकी एवं जिम के शुल्क में वृद्वि करने का निर्णय लिया गया और साथ ही साथ पार्क की देखरेख एवं साफ सफाई हेतु लगे कर्मियों के दैनिक वेतन में वृद्वि करने व गांधी प्रेक्षागृह में सामने मैदान में कार्यक्रम की दर बढ़ाने का निर्णय लिया गया। गांधी स्टेडियम मैदान के पास के घरों से कूडा फेंकने की शिकायत का संज्ञान लेते हुये अधिशासी अधिकारी उक्त सभी को नोटिस जारी करने के निर्देश दिये गये और साथ ही साथ स्टेडियम के शौचालय में सफाई करने के सफाई कर्मी को नामित करने के निर्देश दिये। मा0 विधायक बरखेडा स्वामी प्रवक्तानन्द जी द्वारा आजीवन सदस्यता प्राप्त कि अनूप अग्रवाल, ऋषि महाजन, स्वतंत्र देवल, रवि शर्मा व  हरिपाल सिंह यादव को आईडी कार्ड प्रदान किये गये। 

बैठक में मा0 विधायक बरखेडा  स्वामी प्रवक्तानन्द, मुख्य विकास अधिकारी प्रशान्त कुमार श्रीवास्तव, नगर मजिस्टेट  अरूण कुमार सिंह, अधिशासी अधिकारी, जिला क्रीडा अधिकारी व समिति के सदस्यगण उपस्थित रहे।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

सपा समर्थित उम्मीदवार श्रीमती उजमा आदिल की हार की समीक्षा

सरधना के मोहल्ला कुम्हारान में खंभे में उतरे करंट से एक 11 वर्षीय बच्चे की मौत,नगर वासियों में आक्रोश

विधायक अताउर्रहमान के भाई नसीम उर्रहमान हज सफर पर रवाना