सपा सुप्रीमो पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव से नाराज सपा के मुस्लिम विधायकों की लगातार आजम खांन के प्रति बढ़ती आस्था ने अखिलेश की बढ़ाई चिंता?

बेताब समाचार एक्सप्रेस के लिए मुस्तकीम मंसूरी की रिपोर्ट,

आजम खांन भले ही सपा सुप्रीमो के खिलाफ खुलकर नहीं बोल रहे हैं, परंतु विधानमंडल दल की बैठक में शामिल ना होने से कुछ तो नाराजगी झलक रही है|

लखनऊ, सपा विधानमंडल दल की लखनऊ में हुई बैठक में वरिष्ठ विधायक मोहम्मद आजम खान उनके बेटे अब्दुल्लाह आजम और उनके करीबी नसीर अहमद खांन शामिल नहीं हुए, वही बरेली जिले कि भोजीपुरा विधानसभा क्षेत्र से सपा विधायक शहज़िल इस्लाम भी विधानमंडल दल की बैठक में शामिल होने के बजाय सपा के वरिष्ठ विधायक मोहम्मद आजम खान से मिलने रामपुर पहुंच गए|


विधानमंडल दल की बैठक सपा सुप्रीमो अखिलेश यादव ने बुलाई थी| बरेली के भोजीपुरा से सपा विधायक शहज़िल इस्लाम से जब पूछा गया कि वह विधानमंडल दल की बैठक में शामिल क्यों नहीं हुए तो उन्होंने कहा कि वह अजमेर शरीफ गए हुए थे अब आज़म खांन से मिलने आ गए| शहज़िल इस्लाम ने सपा से नाराजगी से इनकार करते हुए कहा कि बजट सत्र में शामिल होने जाएंगे| आपको बताते चलें बरेली के भोजीपुरा से सपा विधायक शहज़िल इस्लाम ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के खिलाफ विवादित बयान दे दिया था| तब बरेली में उनके पेट्रोल पंप पर बुलडोजर चलवा दिया गया था| सपा विधायक के पेट्रोल पंप पर बुलडोजर चलने की इस कार्यवाही में सपा ने खुलकर उनका साथ नहीं दिया था| इस कारण उनकी भी सपा हाईकमान से नाराजगी बताई जा रही है| हालांकि विधायक शहज़िल इस्लाम भी सपा के खिलाफ खुलकर कुछ नहीं बोल रहे हैं| वही आजम खांन के समर्थक सपा मुखिया अखिलेश यादव से खफ़ा हैं| उनका कहना है कि अखिलेश ने आजम खांन के परिवार का मुसीबत में साथ नहीं दिया| पिछले महा आजम खान के मीडिया प्रभारी फतेह अली खांन शानू ने अखिलेश यादव के खिलाफ मोर्चा खोल दिया था| आजम खान ने जेल से छूटने के बाद रामपुर आते ही मीडिया के सामने अपनी दुश्वारियां गिनाई, परंतु सपा मुखिया अखिलेश यादव पर कुछ नहीं बोले| आजम खान ने सिर्फ इतना ही कहा था कि जो जेल में मिला उसका भी शुक्रिया और जो नहीं मिला उसका भी शुक्रिया| हालांकि आज़म खांन ने मुकदमों को लेकर यह भी कह दिया कि हमें बर्बाद करने में अपनों का ही हाथ है| गौरतलब है आजम खांन भले ही सपा मुखिया के खिलाफ खुलकर नहीं बोल रहे हैं, परंतु  विधानमंडल की बैठक में शामिल ना होने से कुछ तो नाराजगी झलक रही है| आजम खान का यह कहना की सेहत खराब होने की वजह से वह विधानमंडल दल की बैठक में नहीं जा सके| परंतु शपथ लेने के लिए बजट सत्र में जाने की कोशिश करेंगे, आजम खां की यह बात ठीक है| परंतु उनके बेटे स्वार टांडा से विधायक अब्दुल्लाह आज़म और उनके करीबी चमरौआ से विधायक नसीर अहमद खांन का भी बैठक में शामिल ना होना नाराजगी के इशारे साफ दे रहा है| जबकि विधायक नसीर अहमद खांन रविवार दोपहर 12:00 बजे रामपुर से लखनऊ के लिए रवाना हो गए| विधायक नसीर अहमद खांन बैठक के बजाय सोमवार से शुरू हो रहे विधानमंडल दल के बजट सत्र में शामिल होने के लिए गए हैं|

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

सपा समर्थित उम्मीदवार श्रीमती उजमा आदिल की हार की समीक्षा

सरधना के मोहल्ला कुम्हारान में खंभे में उतरे करंट से एक 11 वर्षीय बच्चे की मौत,नगर वासियों में आक्रोश

विधायक अताउर्रहमान के भाई नसीम उर्रहमान हज सफर पर रवाना