सड़क सुरक्षा जागरूकता अभियान" के अंतर्गत पुलिस अधीक्षक द्वारा पुलिस अधिकारी/कर्मचारियों एवं जनता को गोल्डन ऑवर (शुरू का एक घंटा) के विषय में जागरूक किया गया।

बेताब समाचार एक्सप्रेस के लिए पीलीभीत से ब्यूरो चीफ शाहिद खान की रिपोर्ट, 

गोल्डन ऑवर (शुरू का एक घंटा) जान बचाने के लिए है महत्वपूर्ण-पुलिस अधीक्षक 

पीलीभीत,आज दिनांक 26.05.22 को समय 12:00 बजे गांधी प्रेक्षागृह पीलीभीत में सड़क सुरक्षा जागरूकता अभियान के अंतर्गत प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमें पुलिस अधीक्षक दिनेश कुमार पी0 महोदय द्वारा पुलिस अधिकारी,कर्मचारियों एवं जनता के व्यक्तिओं को गोल्डन ऑवर (शुरू का एक घंटा) के विषय में जागरूक किया गया।




महोदय ने बताया कि सड़क दुर्घटना के दौरान घायलों को गोल्डन ऑवर में सही इलाज न मिलने से उनकी मौत हो जाती है, इसीलिए गोल्डन ऑवर में घायल व्यक्ति को शीघ्र अति शीघ्र सुरक्षित अवस्था में घटनास्थल से अस्पताल पहुंचाने एवं उपचार कराने हेतु पुलिसकर्मियों एवं जनता के लोगों को प्रशिक्षण प्रदान किया गया जिससे सड़क दुर्घटना में घायल व्यक्ति की जान बचाई जा सके। इस दौरान एडीएम पीलीभीत, मुख्य चिकित्सा अधिकारी पीलीभीत, क्षेत्राधिकारी यातायात, एआरटीओ पीलीभीत, चिकित्सा अधिकारियों की टीम, यातायात प्रभारी पीलीभीत, मीडिया कर्मी, पुलिसकर्मी एवं जनता के लोगों ने प्रतिभाग किया।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

बहेड़ी विधायक व प्रदेश महासचिव अता उर रहमान के नेतृत्व में बहेड़ी विधानसभा क्षेत्र के कार्यकर्ता समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव से मिले

*उत्तर प्रदेश पंचायती राज ग्रामीण सफाई कर्मचारी संघ का स्वच्छता ही सेवा कार्यक्रम हुआ*

स्वास्थ्य मंत्री ने स्वयं स्वास्थ्य संबंधी दिशा निर्देश लागू कराने के लिए डिप्टी सीएमओ लईक अंसारी की सराहना की है, डॉ विश्राम सिंह