शासन की मंशा के अनुसार आईजी बरेली के निर्देश पर सभी क्षेत्राअधिकारियों के कार्यालयों का मौका मुआयना हुआ शुरू! बरेली के पुलिस अधीक्षक ग्रामीण ने क्षेत्राअधिकारी मीरगंज के दफ्तर का अचानक मौक़ा मुआयना कर देखी व्यवस्थाएं

 बेताब समाचार एक्सप्रेस के लिए बरेली से मुस्तकीम मंसूरी की रिपोर्ट, 

रमित शर्मा पुलिस महा निरीक्षक ने रेंज भर के पुलिस कप्तानों को दिए निर्देश, की जिलों में तैनात अपर पुलिस अधीक्षकों से कराएं सीओ दफ्तर का अचानक मुआयना, 

बरेली, शासन की इच्छा अनुसार क्षेत्राअधिकारियों के कार्यालयों तक पुलिसिंग की व्यवस्था और फास्ट बनाने के दृष्टिगत बरेली परिक्षेत्र के आईजी रमित शर्मा ने रेंज के सभी जिलों के पुलिस कप्तानों को निर्देशित किया है| कि वह अपने जिलों के पुलिस अधीक्षकों से क्षेत्रा अधिकारियों के कार्यालयों का अचानक मौका मुआयना कराएं,



और यह सुनिश्चित किया जाए कि शासन के दिशा निर्देशों के अनुरूप क्षेत्र अधिकारियों के कार्यालयों में काम काज हो रहा है या नहीं| साथ ही साथ महत्वपूर्ण जांच एवं अन्य विभागीय कार्यवाही  को लेकर किस तरह के कदम क्षेत्राअधिकारी दफ्तर से उठाये जा रहे हैं, और इस बात का भी पता लगाया जाए की क्षेत्राधिकारी का खुद अपने कार्यालय में किस तरह का पर्यवेक्षण है| और इस बाबत समीक्षा भी की जाए| पुलिस महानिरीक्षक के निर्देशों के क्रम में  यूपी केजिला बरेली के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक रोहित सिंह सजवान ने अनुपालन सुनिश्चित कराने की कार्रवाई शुरू कर दी है| जिसके तहत पुलिस अधीक्षक ग्रामीण राज कुमार अग्रवाल ने क्षेत्रा अधिकारी मीरगंज के कार्यालय का अचानक मौका मुआयना किया, और व्यवस्थाएं को भी परखा| पुलिस अधीक्षक ग्रामीण राजकुमार अग्रवाल ने  महत्वपूर्ण जांच किसी भी कीमत पर लंबित ना रखने के निर्देश भी दिए हैं| उन्होंने क्षेत्राअधिकारी को निर्देश दिए कि न्यायालय से संबंधित सभी प्रकार के मामलों में त्वरित प्रभावी कार्रवाई की जाए| और किसी भी तरह की कोई पेंडेंसी ना रखी जाए| उन्होंने स्पष्ट तौर पर यह भी कहा की महिला अपराधों के मामलों में थानों पर दर्ज अभियोगों की समीक्षा भी की जाए| समय-समय पर क्षेत्राअधिकारी थानों का  भ्रमण करते हुए रात्रि गश्त एवं जोनल गस्त की समीक्षा भी करें| उन्होंने यह भी कहा क्षेत्राधिकारी हाल में चलाए जा रहे हैं ऑपरेशन कबाड़ी एवं तस्करों के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के बाबत भी प्रभावी कार्रवाई कराना सुनिश्चित करें| बरेली में एसपी ग्रामीण राजकुमार अग्रवाल ने ऑपरेशन कबाड़ी शुरू किया हुआ है|

जिसके तहत पहले ही चरण में बरेली पुलिस को काफी हद तक सफलता मिली है| इसमें कई कबाड़ी जेल जा चुके हैं| और हाल ही में दिल्ली से चोरी हुई हुंडई कार बरामद कर बहेड़ी के कबाड़ी दिलशाद अहमद को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया है| इस कबाड़ी ने कार पर फर्जी नंबर प्लेट लगा रखी थी| इसी के साथ तस्करों पर चलाई जा रही कार्रवाई के क्रम में ड्रग माफिया इस्लाम की सवा सात करोड़ की संपत्ति फ्रीज हुई है| और इस्लाम की तीन संपत्तियों पर बुलडोजर भी चल चुका है|

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

सपा समर्थित उम्मीदवार श्रीमती उजमा आदिल की हार की समीक्षा

सरधना के मोहल्ला कुम्हारान में खंभे में उतरे करंट से एक 11 वर्षीय बच्चे की मौत,नगर वासियों में आक्रोश

विधायक अताउर्रहमान के भाई नसीम उर्रहमान हज सफर पर रवाना