गांव में भी चला बाबा का बुलडोजर, पानी की टंकी के लिए गांव में प्रस्तावित ग्राम समाज की जमीन पर अवैध कब्जे को राजस्व टीम ने जेसीबी से हटवाया,

 गांव में भी चला बाबा का 

 बुलडोजर पानी की टंकी के लिए गांव में प्रस्तावित ग्राम समाज की जमीन पर अवैध कब्जे को राजस्व टीम ने जेसीबी से हटवाया, 

बेताब समाचार एक्सप्रेस के लिए मिर्जा तौहीद बेग की रिपोर्ट, 

खुटार-शाहजहांपुर। अब ग्रामीण इलाकों में भी अवैध कब्जे दारों में बाबा के बुलडोजर की दहशत फैलने लगी है, ग्रामीण इलाकों में भी जेसीबी इसके माध्यम से अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई प्रशासन करने लगा है।

सरकार की महत्वाकांक्षी योजना हर घर जल के लिए ग्राम कुंभिया माफ़ी में प्रस्तावित पानी की टंकी के लिए चयनित जमीन पर ग्रामीणों ने कब्जा कर लिया जिस पर क्षेत्र के लेखपाल ने आपत्ति दर्ज कर कब्जा हटाने की अपील की थी लेकिन ग्रामीण ने इस दौरान उस जमीन पर कब्जा मजबूत करने के लिए नींव भराकर दीवार खड़ी कर दी सूचना पाकर हल्का लेखपाल ने कब्जेदार को सरकारी जमीन को खाली कराने का नोटिस जारी कर दिया इसके उपरांत भी कब्जा मुक्त नहीं किया गया जिसके परिपेक्ष में आज राजस्व टीम ने पुलिस बल के साथ जेसीबी को ले जाकर अवैध कब्जे को हटवा दिया।लेखपाल अनुराग ने बताया कि गांव के ही निवासी सेवाराम ने उक्त भूमि पर अवैध कब्जा कर लिया था पानी की टंकी के लिए लगभग दो बीघा जमीन को खाली कराया गया है।इस कार्रवाई के दौरान राजस्व एवं पुलिस बल की संयुक्त टीम के नायब तहसीलदार आशीष सिंह, लेखपाल अनुराग, हल्का दरोगा राजेश कुमार सिंह के साथ पुलिस बल मौजूद रहा।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

सपा समर्थित उम्मीदवार श्रीमती उजमा आदिल की हार की समीक्षा

सरधना के मोहल्ला कुम्हारान में खंभे में उतरे करंट से एक 11 वर्षीय बच्चे की मौत,नगर वासियों में आक्रोश

विधायक अताउर्रहमान के भाई नसीम उर्रहमान हज सफर पर रवाना