सरधना क्षेत्र के विधायक अतुल प्रधान ने विधानसभा में उठाए विभिन्न मुद्दे

प्रेस विज्ञप्ति 

आज 18 वीं विधानसभा के प्रथम सत्र (बजट सत्र के दूसरे दिन राज्यपाल महोदया के अभिभाषण पर चर्चा में *सरधना विधायक श्री अतुल प्रधान ने विधानसभा क्षेत्र सरधना* सहित जनपद मेरठ की प्रमुख समस्याओं पर ध्यान अकार्षण कराया। जिसमें उनके द्वारा काली नदी के प्रदूषण मुक्त कराने की सरकार मॉग की। आज काली नदी एक अभिशाप बन चुकी है उसके कारण आज हजारों की संख्या में लोग कैंसर, पेट एवं चर्म रोग जैसी बीमारीयों का शिकार हो रही है। सरकार प्रदूषण मुक्त बनाने हेतु कोई कार्य नही कर पायी है। सरकार द्वारा नदी में पड़ रहे फैक्ट्ररीयो के पानी को न रोका जाना इसका उदाहरण है।




एक भी सीवरेज प्लाट का निर्माण भी सरकार द्वारा आज तक नहीं किया गया एवं लाला लाजपत राज मेडिकल कॉलेज, मेरठ में कैंसर थेरेपी की मशीन, सरधना विधान सभा के कस्बा फलावदा में स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में पर्याप्त स्टाफ न होना एवं उसकी बदहाली, उसके साथ ही प्यारेलाल अस्पताल में सर्जन न होना एवं दादरी में बन रहे महिला डिग्री कॉलेज के देरी से हो रहे निर्माण कार्य एंव गन्ना किसानों के साथ हो रहे भेदभाव जैसे प्रमुख मुददो को उठाया। साथ ही सदन में क्षेत्र की समस्याओं संबंधी प्रश्नों को पटल पर रखा। जिनका विवरण निम्न प्रकार है

1. क्या उच्च शिक्षा मंत्री जी बताने की कृपा करेगें कि जनपद मेरठ के दादरी गाँव में बनाये जा रहे डिग्री कॉलेज के लिये कितनी धनराशि जारी की जा चुकी है? और इससे डिग्री कॉलेज को कब तक बनवाया जायेगा ? क्या इसके लिय कोई समय सीमा निर्धारित की गयी है ? यदि हाँ तो कब तक ?? यदि नहीं तो क्यों ?

2. क्या जल शक्ति मंत्री बताने की कृपा करेगें कि जनपद मेरठ की सरधना विधानसभा

क्षेत्र में कितनी पानी की टंकी निर्मित करने का प्रस्ताव हैं? स्वच्छ पेयजल हेतु टंकी

निर्माण का क्या मापदड़ नही निर्धारित किया गया हैं? क्या सरकार इसका विवरण

सदन के पटल पर रखेगी ? यदि नहीं, तो क्यों ?

3. क्या जल संसाधन मंत्री बताने की कृपा करेगें कि मेरठ में प्रवाहित काली नदी को साफ स्वच्छ एवं प्रदूषण मुक्त बनाने के लिये कितनी धनराशि का आंवटन हुआ ? कितनी धनराशि का व्यय हुआ ? और किस स्तर तक प्रदूषण कम हुआ हैं ? क्या

सरकार इसका विवरण पटल पर रखेगीं? यदि नहीं, तो क्यो? 4. मेरठ सरधना विधानसभा क्षेत्र में सरकार द्वारा कितने प्रधानमंत्री आवास आंवटित कराये गये।

उपरोक्त सभी प्रश्नों का पटल पर रखने के उपरान्त उत्तर प्राप्त हुआ है। जिसके प्राप्त उत्तर संलग्न कर दिये गये है। सदन मे प्रमुख रूप से आज काली नदी का मुददा छाया रहा। श्री अतुल प्रधान जी विधायक सरधना द्वारा अपने वक्तव्य का अन्त जय भीम, जय भारत के साथ किया गया।


संलग्नकः- प्रश्नोत्तर की प्रति ।


दिनांक:- 24.05.2022

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

सपा समर्थित उम्मीदवार श्रीमती उजमा आदिल की हार की समीक्षा

सरधना के मोहल्ला कुम्हारान में खंभे में उतरे करंट से एक 11 वर्षीय बच्चे की मौत,नगर वासियों में आक्रोश

विधायक अताउर्रहमान के भाई नसीम उर्रहमान हज सफर पर रवाना