पुलिस अधीक्षक दिनेश कुमार पी0 के निर्देशन में “सड़क सुरक्षा जागरूकता अभियान” के तहत गन्ना कृषक महाविद्यालय पूरनपुर एवं उपाधि डिग्री कॉलेज पीलीभीत में कार्यक्रम आयोजित कर छात्रों को किया जागरूक"

बेताब समाचार एक्सप्रेस के लिए पीलीभीत से ब्यूरो चीफ शाहिद खान की रिपोर्ट

पलीभीत, पुलिस अधीक्षक दिनेश कुमार पी0 के निर्देशन में चलाये जा रहे *सड़क सुरक्षा जागरूकता अभियान* के तहत क्षेत्राधिकारी पूरनपुर वीरेन्द्र विक्रम एवं प्रभारी निरीक्षक पूरनपुर अशोक पाल द्वारा आज दिनांक 23.05.22 को गन्ना कृषक महाविद्यालय पूरनपुर में कार्यक्रम आयोजित कर छात्रों को जागरूक किया गया साथ ही प्रभारी निरीक्षक सुनगढ़ी बलबीर सिंह द्वारा उपाधि डिग्री कॉलेज पीलीभीत में छात्र-छात्राओं, अभिभावकों तथा कॉलेज स्टाफ को यातायात नियमों के पालन किए जाने संबंधी निर्देशों से अवगत कराया गया।



उपरोक्त कार्यक्रमों में यातायात से संबंधित नियम जैसे एंबुलेंस को रास्ता देना, दो पहिया वाहन चलाते समय हेलमेट का प्रयोग करना, किसी भी दशा में मादक पदार्थों के सेवन के उपरांत वाहन न चलाने, सिग्नल लाइट के तहत चलना तथा रेड लाइट होने पर स्टॉप लाइन से पीछे रुकना, बिना गियर की गाड़ी चलाने के लिए 16 वर्ष पूर्ण होने पर लाइसेंस बनाये जाने सम्बन्धी जानकारी, वाहनों में हाई सिक्योरिटी नंबर का प्रयोग करना, जेबरा क्रॉसिंग के संबंध में जानकारी तथा यातायात से संबंधित अन्य महत्वपूर्ण जानकारियां दी गईं। छात्रों को बताया गया कि यहां यातायात से संबंधित दी गई जानकारी घर जाकर अपने परिवार में तथा आसपास के लोगों को भी बताएं।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

बहेड़ी विधायक व प्रदेश महासचिव अता उर रहमान के नेतृत्व में बहेड़ी विधानसभा क्षेत्र के कार्यकर्ता समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव से मिले

*उत्तर प्रदेश पंचायती राज ग्रामीण सफाई कर्मचारी संघ का स्वच्छता ही सेवा कार्यक्रम हुआ*

स्वास्थ्य मंत्री ने स्वयं स्वास्थ्य संबंधी दिशा निर्देश लागू कराने के लिए डिप्टी सीएमओ लईक अंसारी की सराहना की है, डॉ विश्राम सिंह