जनपद बरेली मैं मासूम बच्चे ने पेश की ईमानदारी की मिसाल, समाजसेविका रोशनी खान और परवेज मियां ने किया सम्मानित

 अनीता देवी की रिपोर्ट 

बरेली: कैंट थाना क्षेत्र के ठिरिया निजावत खान में एक गरीब परिवार की ईमानदारी की मिसाल पेश की।आज के दौर में ऐसे बहुत कम लोग मिलते हैं जो ईमानदारी के पाठ को कायम रख पाए। लेकिन जब कोई रुपयों से भरा बैग वापस कर दे तो लगता है कि हां आज भी इंसानियत और ईमानदारी दोनों जिंदा है। दरअसल ऐसी मिसाल दस वर्षीय मासूम बच्चे हन्नान ने पेश की है।




उसे रास्ते में पांच लाख रुपए से भरा बैग मिला था। इस बैग के मिलने के बाद हन्नान ने बैग के मालिक की काफी देर तक तलाश की लेकिन वह नहीं मिले। इसके बाद उसने पैसों से भरा बैग अपनी मां के हाथ में रख दिया। मगर मां ने भी ईमानदारी की मिसाल कायम की। उसने तुरंत अपने बेटे हन्नान को रुपयों से भरे बैग को उसके मालिक को देने की सलाह दी। ठेकेदार फिरासद हैदर खां को हन्नान की वजह से पांच लाख रुपयों से भरा बैग मिल गया। उन्होंने बताया कि ठिरिया निजावत खां कार से आए थे। मगर सड़क बहुत ज्याद पतली थी। जिसकी वजह से उन्होंने ऑटो पकड़ ली। उन्होंने बताया कि रकम का बैग कपड़ों के बैग में रखा था। रास्ते में कपड़ों के बैग का मुंह खुला रह गया। इसी वजह से नोटों वाला बैग गिर गया। कुछ दूर जाने के बाद उन्हें पता चला। मगर तब तक बैग रास्ते में नहीं मिला। ठेकेदार ने बताया कि काफी तलाश की। मगर बैग नहीं मिला। छात्र हन्नान की ईमानदारी को देखते हुए स्कूल मैनेजमेंट ने उसकी एक साल की फीस माफ कर दी।

वहीं दस वर्षीय हन्नान की ईमानदारी देखकर टीएमजेड वेलफेयर सोसायटी की अध्यक्ष एवं भाजपा नेत्री एडवोकेट रोशनी खान आज उसके घर पहुंची। और हन्नान को 'भारतीय संविधान' की प्रति भेंट की तथा ढेर सारे उपहार भी भेंट किए।समाजसेविका रोशनी खान ने कहा- जैसा की हन्नान जो एक बहुत छोटा और प्यारा बच्चा है,

जिसकी ईमानदारी की चर्चा बरेली में ही नहीं पूरे विश्व में हो रही है।

इनके ये नन्हे कदम ही हमारे देश का भविष्य है 

ऐसे बच्चे ही अपनी ईमानदार और अच्छी सूझ बूझ से ही आगे चलकर बाबा भीमराव अम्बेडकर तथा एपीजे अब्दुल कलाम जैसे महान शख्सियत बनते हैं।

इस दौरान टीएमजेड वेलफेयर सोसायटी की अध्यक्ष एवं भाजपा नेत्री एडवोकेट रोशनी खान, भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा बरेली के जिला अध्यक्ष श्री परवेज मियां, जिला मंत्री निहाल खान, रईस प्रधान, शोएब अली, इमरान खान, अकरम पठान, मोहम्मद इमरान, रोहित, जाहिद बेग, एलएस ग्रुप के अध्यक्ष लईक शेख़, तथा एलएस ग्रुप के प्रबंधक शाहरुख खान आदि मौजूद रहे।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

बरेली के बहेड़ी थाने में लेडी कांस्‍टेबल के चक्‍कर में पुलिस वालों में चलीं गोलियां, थानेदार समेत पांच पर गिरी गाज

पीलीभीत के थाना जहानाबाद की शाही पुलिस चौकी के पास हुआ हादसा तेज़ रफ्तार ट्रक ने इको को मारी टक्कर दो व्यक्तियों की मौके पर हुई मौत, एक व्यक्ति घायल|

लोनी नगर पालिका परिषद लोनी का विस्तार कर 11 गांव और उनकी कॉलोनियों को शामिल कर किया गया