बरेली - रामपुर एम एल सी सीट से समाजवादी पार्टी के उम्मीदवार श्री मशकूर अहमद उर्फ मुन्ना भाई बहेडी सामाजवादी पार्टी कार्यालय पर आए और बहेड़ी विधायक व पूर्व मंत्री श्री अता उर रहमान जी से अपनी जीत के लिए समर्थन मांगा
बहेडी से अनीता देवी की रिपोर्ट
बरेली - रामपुर एम एल सी सीट से समाजवादी पार्टी के उम्मीदवार श्री मशकूर अहमद उर्फ मुन्ना भाई बहेडी सामाजवादी पार्टी कार्यालय पर आए श्री अता उर रहमान जी ने कार्यालय पर मौजूद सैकड़ों बी डी सी मेम्बर ग्राम प्रधानों ज़िला पंचायत सदस्यों व नगर पालिका मेंबर्स से श्री मशकूर अहमद उर्फ मुन्ना भाई को भारी बहुमत से जिताने की अपील की।
सपा प्रत्याशी श्री मुन्ना भाई ने माननीय मंत्री जी व कार्यालय पर मौजूद सभी लोगों के लिए आभार वयक्त किया। इस मौके पर ज़िला अध्यक्ष शिवचरन कश्यप, विधानसभा अध्यक्ष नासिर रजा खां, ज़िला उपाध्यक्ष चौधरी विजेंदर सिंह, दमखोदा ब्लॉक के पूर्व प्रमुख हाजी वफ़ा उर रहमान जी, शहिर विधनसभा से प्रत्याशी रहे राजेश अग्रवाल, पूर्व जिला अध्यक्ष शुभलेश यादव, महला सभा की ज़िला अध्यक्ष भारती चौहान, नगर प्रभारी नसीम उर रहमान जी नगर अध्यक्ष लईक अहमद चांदनी, अखलाक अहमद नेता जी, विधनसभा महासचिव हाशिम अली, हर स्वरूप मौर्य, गंगा राम मौर्य, धरमवीर मौर्य, ज़िला सचिव ठाकुर चंद्रपाल सिंह, किसान नेता राकेश गंगवार, चौधरी सुखवीर सिंह, चौधरी पुष्पेंद्र सिंह, पूर्व ब्लॉक प्रमुख धरमपाल सिंह, सुरेन्द्र कुर्मी, हरपाल सिंह गोराया, नगर महासचिव फैजुल इसलाम, मोहम्मद अली प्रधान जी, पूर्व प्रधान अकरम खां, पूर्व चेयरमैन मोहम्मद कामिल, आसिफ़ नेता जी, इसराइल मंसूरी प्रधान जी, लईक उस्मानी, रिजवान शानू, नईम बहलीम, तीर्थ श्रीवास्तव,विधानसभा मीडिया प्रभारी विजय शर्मा, व नगर मीडिया प्रभारी फरीद अंसारी आदि मौजूद रहे
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें
9599574952