नेपाल राष्ट्र से भारत में नकली नोटों के कारोबार पर जनपद पीलीभीत पुलिस ने कसा शिकंजा एसएसबी एवं हजारा थाना पुलिस को संयुक्त रुप से मिली सफलता,
बेताब समाचार एक्सप्रेस के लिए पीलीभीत से शाहिद खान की रिपोर्ट,
पीलीभीत जिला नेपाल सीमा और उत्तराखंड सीमा से जुड़ा होने के कारण जनपद पीलीभीत में पुलिसिंग का कार्य अत्यंत चुनौती भरा माना जाता रहा है पीलीभीत जिले से मिली उत्तराखंड की सीमा और नेपाल की सीमा के कारण खाना हजारा थाना न्यूरिया और थाना अमरिया क्षेत्र की पुलिस को बहुत मुस्तैदी के साथ कार्य करना पड़ता है इसलिए जनपद पीलीभीत के कप्तान और उनके अधीनस्थ पुलिस अधिकारियों थाना प्रभारियों को हमेशा सतर्कता एवं सावधानी बरतना पड़ती है|
पीलीभीत पुलिस अधीक्षक दिनेश कुमार पी के कुशल निर्देशन में आज नकली नोटों का कारोबारी नेपाल राष्ट्र से भारत में नकली नोटों को बदलकर असली नोट लेने के चक्कर में लगा था, थाना हजारा एवं एसएसबी की संयुक्त टीमों द्वारा दिनांक 5 अप्रैल 2022 को आई एन बी रोड बाजार घाट चौराहा निकट इंडो नेपाल बॉर्डर क्षेत्र चौकी कंबोज नगर थाना हजारा जनपद पीलीभीत से जय किशन चौधरी पुत्र भुलाराम चौधरी निवासी गांव भूयारा जिला कैलाली नेपाल राष्ट्र के कब्जे से भारतीय नकली मुद्रा के 500 के 10 नोट व भारतीय सही मुद्रा का ₹2000 का एक नोट व एक मोटरसाइकिल बजाज पल्सर 150cc व एक मोबाइल ओप्पो के साथ गिरफ्तार किया गया जिस के संबंध में थाना हजारा पर मुकदमा संख्या 60/21 धारा 489C पंजीकृत किया गया है गिरफ्तार जयकिशन से पूछताछ करने पर उसके द्वारा एक अन्य व्यक्ति परमेश्वर लाल उर्फ बिट्टू निवासी ग्राम टिल्ला थाना हजारा पीलीभीत से नकली नोट लिया जाना बताया गया गिरफ्तार करने वाली टीम में निरीक्षक उज्जवल सिंह एसएसबी,राजवीर सिंह परमार थाना हजारा जनपद पीलीभीत आदि शामिल रहे|
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें
9599574952