पीलीभीत जिला पंचायत द्वारा गढ्ढा मुक्ति का कार्य पूर्ण कराया

 पीलीभीत:जिलाधिकारी पुलकित खरे की अध्यक्षता में जनपद की सड़को की मरम्मत व नव निर्माण के सम्बन्ध में व बाल्टन क्लब समीक्षा बैठक कलैक्टेªट कार्यालय कक्ष में सम्पन्न हुई। बैठक में सड़कों की समीक्षा के दौरान अधिशासी अभियन्ता पीडब्लूडी द्वारा अवगत कराया गया कि 20 सड़कों पर चल रहा है दिनांक 30 अप्रैल तक कार्य पूर्ण करा लिया जायेगा। इसके साथ ही साथ मरम्मत योग्य कार्यो में तेजी लाने के निर्देश दिये गये तथा ग्रामीण क्षेत्र की सड़कों का गढ्ढा मुक्ति कार्य पूर्ण करा लिया गया। जिलाधिकारी ने जिला अर्थ एवं संख्याधिकारी को गढ्ढा मुक्त सड़कों का सत्यापन करने के निर्देश दिये गये। ग्रामीण अभियन्त्रण विभाग द्वारा सड़कों के कार्यों को पूर्ण करा लिया गया तथा एक सडक का कार्य अवशेष है उसे भी शीघ्र पूर्ण कराने के निर्देश दिये गये। जिला पंचायत द्वारा गढ्ढा मुक्ति का कार्य पूर्ण करा लिया गया है। जिलाधिकारी ने कार्य पूर्ण कराने का प्रमाण पत्र प्रस्तुत करने के निर्देश दिये गये। गन्ना विभाग द्वारा 05 सड़को का कार्य पूर्ण करा लिया गया तथा सुदृढीकरण एवं गढ्ढा मुक्ति का कार्य कराने हेतु धनराशि प्राप्त होने पर कार्य को पूर्ण करा लिया जायेगा। मण्डी द्वारा 03 सडकों का निर्माण करा लिया गया है। बैठक में उन्होंने समस्त अधिकारियों को निर्देशित किया गया कि जो भी अवशेष कार्य हेतु उन्हें शीघ्र से शीघ्र पूर्ण करा लिया जाये। 


इस दौरान मुख्य विकास अधिकारी, अधिशाी अभियन्ता पीडब्लूडी, जिला पंचायत, जिला गन्ना अधिकारी, मण्डी सचिव सहित अन्य उपस्थित रहे। 

इसके उपरान्त जिलाधिकारी की अध्यक्षता में वाल्टन क्लब की बैठक सदस्यों के साथ सम्पन्न हुई। बैठक के दौरान जिलाधिकारी ने समस्त सदस्यों को निर्देशित करते हुये कहा कि जिन सदस्यों की फीस अभी जमा नहीं हुई उसे शीघ्र ही जमा कराये और अधिक से अधिक लोगों को क्लब ही सदस्यता हेतु जोडे, जिससे की क्लब की आय में वृद्वि हो सके। इसके साथ ही साथ जिलाधिकारी द्वारा बाल्टन क्लब का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी द्वारा परिसर की साफ सफाई कराने हेतु नगर मजिस्टेªट को निर्देशित किया गया।   

इस दौरान नगर मजिस्टेªट एवं क्लब के सदस्यगण उपस्थित रहे।

संवाददाता शाहिद खान

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

सपा समर्थित उम्मीदवार श्रीमती उजमा आदिल की हार की समीक्षा

सरधना के मोहल्ला कुम्हारान में खंभे में उतरे करंट से एक 11 वर्षीय बच्चे की मौत,नगर वासियों में आक्रोश

विधायक अताउर्रहमान के भाई नसीम उर्रहमान हज सफर पर रवाना