लालकुआ कोतवाली क्षेत्र के अन्तर्गत बिन्दूखत्ता स्थित गांधीनगर प्रथम में झोपडी में लगी भीषण आग "हजारों का सामान जलकर खाक।

लालकुआ कोतवाली क्षेत्र के बिन्दूखत्ता स्थित गांधीनगर प्रथम में सिलेंडर फटने से झोपड़ी में लगी भीषण आग"आग लगाने से गाय व बछड़े़ कि जलकर मौके पर मौत।


आग कि सूचना पाकर मौके पर पहुंची बिन्दूखत्ता चौकी पुलिस"चौकी पुलिस ने पुलिस के वरिष्ट अधिकारियों को दी जानकारी। लालकुआ कोतवाली क्षेत्र के बिन्दूखत्ता स्थित गांधीनगर प्रथम में लगी आग कि सूचना देने के बाद भी नही पहुंची फायर बिग्रेड कि गाड़ी"पानी डालकर ग्रामीणों ने किया आग पर काबू"परिवार बचा बाल बाल ।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

बरेली के बहेड़ी थाने में लेडी कांस्‍टेबल के चक्‍कर में पुलिस वालों में चलीं गोलियां, थानेदार समेत पांच पर गिरी गाज

पीलीभीत के थाना जहानाबाद की शाही पुलिस चौकी के पास हुआ हादसा तेज़ रफ्तार ट्रक ने इको को मारी टक्कर दो व्यक्तियों की मौके पर हुई मौत, एक व्यक्ति घायल|

लोनी नगर पालिका परिषद लोनी का विस्तार कर 11 गांव और उनकी कॉलोनियों को शामिल कर किया गया