जिलाधिकारी पुलकित खरे द्वारा परीक्षा केन्द्रों, एवं कन्ट्रोलरूम, पेपर स्ट्रांगरूम का किया गया औचक निरीक्षण।

बेताब समाचार एक्सप्रेस के लिए पीलीभीत से शाहिद खान की रिपोर्ट

पीलीभीत 01 अप्रैल 2022जिलाधिकारी श्री पुलकित खरे ने आज हाईस्कूल एवं इण्टरमीडिएट के परीक्षा केन्द्रों, कन्ट्रोलरूम एवं केन्द्रों के पेपर स्टंगरूम का निरीक्षण किया गया। इस दौरान उन्होंने एसएन इण्टर कालेज, रामा, वीरागंना अवन्तीबाई, ड्रमण्ड, नत्थोदेवी स्मारक, राजकीय बालिका, राजकीय इण्टर कालेज पौटाकला में स्थापित पेपर स्ट्रांगरूम, सीसीटीवी कैमरे का निरीक्षण किया गया।





 


 


 


पेपर स्ट्रांगरूम निरीक्षण के दौरान आगामी तिथियों को आयोजित परीक्षा के पेपरो की सीलिंग, स्ट्रांगरूम, लॉक रजिस्टर का निरीक्षण करते हुये केन्द्र व्यवस्थापक को कडे निर्देश देते हुये कहा कि स्ट्रांगरूम में नामित स्टैटिक मजिस्टेट, केन्द्र व्यवस्थापक व व्यवस्थापक के अतिरिक्त अन्य को प्रवेश न दिया जाये। पेपर स्ट्रांगरूम खोलने व बन्द करने का समय, अन्दर प्रवेश व निकलने वाले सभी व्यक्तियों एवं सुरक्षा में लगे सुरक्षा कर्मियों के हस्ताक्षर लॉकबुक में अवश्य सुनिश्चित किये जाये। इस कार्य में किसी भी प्रकार की लापरवाही न की जाये। इस दौरान सीसीटीवी कैमरे की व्यवस्था का निरीक्षण करते हुये व्यवस्था देखी गई तथा उन विद्यालयों जहां स्ट्रांगरूम में ही सीसीटीवी कैमरे की व्यवस्था की गई थी, उसे अन्य जगह पर स्थानान्तरित करने के निर्देश दिये गये। निरीक्षण के दौरान ड्रमण्ड कॉलेज में आयोजित इण्टरमीडिएट की कृषि विज्ञान विषय की परीक्षा कक्षों का निरीक्षण किया गया। इस दौरान छात्रों की कॉपियों एवं प्रवेश पत्रों का मिलान किया गया। निरीक्षण के दौरान जिला स्तर पर स्थापित कन्ट्रोल रूम का निरीक्षण करते हुये सभी विद्यालयों के सीसीटीवी कैमरों की व्यवस्था देखते हुये सम्बन्धित अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिये गये। 

इस दौरान नगर मजिस्टेट डॉ0 राजेश कुमार, जिला विद्यालय निरीक्षक सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

सपा समर्थित उम्मीदवार श्रीमती उजमा आदिल की हार की समीक्षा

सरधना के मोहल्ला कुम्हारान में खंभे में उतरे करंट से एक 11 वर्षीय बच्चे की मौत,नगर वासियों में आक्रोश

विधायक अताउर्रहमान के भाई नसीम उर्रहमान हज सफर पर रवाना