गेंहू फसल को आग से बचाने के लिए पीपुल्स एलाइंस किसान मोर्चा ने चलाया फसल बचाओ अभियान

 डुमरियागंज, 01 अप्रैल 2022: गेंहू के कटान का समय चल रहा है, फसल पक कर तैयार खेतों में खड़ी है। गर्मी का मौसम व हवाएं तेज़ी से चल रही हैं। ऐसे में फसल में आग लगने की संभावना ज्यादा होती है। हर साल जनपद में हज़ारों एकड़ गेंहू के फसल जल कर राख हो जाते हैं। ऐसे में पीपुल्स एलाइंस किसान मोर्चा ने आग से फसल बचाव अभियान चालू कर जागरूकता के लिए पोस्टर जारी किया। पोस्टर को जागरूकता के लिए ज्यादा से ज्यादा शेयर करें। जिससे किसानों के फसल को आग लगने से रोका जा सके। पीपुल्स एलाइंस के नेता इं शाहरुख अहमद ने जनपद वासियों से अपील की है कि गेंहू का फसल पककर तैयार है, ऐसे में हमें गर्मी व तेज हवाओं की वजह से बिजली के शार्ट सर्किट, बीड़ी-सिगरेट से अपने फसल को आग लगने से बचाना है।


आग लगने पर इन नम्बरों पर सम्पर्क करें- 

नौगढ़ फायर स्टेशन- 9454418809, 9454418810


डुमरियागंज फायर स्टेशन- 9454418811, 9454418812

वंही उन्होंने कहा कि गेंहू के विक्रय के लिए क्रय केंद्र 1 अप्रैल से खोले जा रहे हैं। सिद्धार्थनगर में 68 क्रय केंद्र बनाए गए हैं। अपना उपज बेचने के लिए आपको खाद्य विभाग के वेबसाइट पर पंजीकरण कराना आवश्यक है। इस बार गेंहू खरीद रेट 2015 रुपये रखी गई है। बिचौलियों से बचें और अपना उपज क्रय केंद्र पर ही बेचें।

- पीपुल्स एलाइंस किसान मोर्चा

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

जिला गाजियाबाद के प्रसिद्ध वकील सुरेंद्र कुमार एडवोकेट ने महामहिम राष्ट्रपति एवं प्रधानमंत्री को देश में समता, समानता और स्वतंत्रता पर आधारित भारतवासियों के मूल अधिकारों और संवैधानिक अधिकारों को सुनिश्चित करने के लिए लिखा पत्र

ज़िला पंचायत सदस्य पद के उपचुनाव में वार्ड नंबर 16 से श्रीमती जसविंदर कौर की शानदार जीत

पीलीभीत सदर तहसील में दस्तावेज लेखक की गैर मौजूदगी में उसका सामान फेंका, इस गुंडागर्दी के खिलाफ न्याय के लिए कातिब थाना कोतवाली पहुंचा*