शिखर दयाल की नाबाद 160 रनों की तूफानी पारी में उड़ी वाणिज्य विभाग की टीम

पूर्वोत्तर रेलवे, इज्जतनगर मंडल, प्रेस विज्ञप्ति बरेली 6 अप्रैल, 2022ः  इज्जतनगर मंडल क्रीड़ा संघ के तत्वाधान में रेलवे स्टेडियम रोड नंबर 4, इज्जतनगर में   आयोजित अंतर विभागीय खेल प्रतियोगिता-2022 के चैथे दिन क्रिकेट के 2 मैच खेले गए।



पहला मैच रेल सुरक्षा बल व परिचालन विभाग की टीमों के मध्य खेला गया जिसमे रेल सुरक्षा बल ने परिचालन को 7 विकेट  से पराजित किया। रेल सुरक्षा बल ने टॉस जीतकर पहले फील्डिंग करने का फैसला किया और परिचालन की टीम ने 18.4  ओवरों में 106 रनों पर ऑलआउट हो गयी। परिचालन की ओर से सर्वाधिक फिरोज ने 37 रन बनाये। रेल सुरक्षा बल की ओर से ऋषि पाण्डेय ने 3 विकेट व केदार ने 2 विकेट लिये। लक्ष्य का पीछा करने उतरी रेल सुरक्षा बल की टीम गोपाल भंडारी के सर्वाधिक 52 रनों व वीरेंद्र यादव के 24 रनों की बदौलत केवल 11.5 ओवरों में 111 रन बनाकर रेल सुरक्षा बल की टीम को जीत का सेहरा पहनाया। परिचालन की ओर अमित, राधे श्याम व फिरोज ने क्रमशः 1-1-1 विकेट लिये। 

दूसरा मैच ऑपरेशन्स व वाणिज्य विभाग की टीमों के मध्य खेला गया जिसमे ऑपरेशन्स ने वाणिज्य विभाग की टीम पर 121 रनों से शानदार जीत दर्ज की। टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए ऑपरेशन्स की टीम ने 20 ओवर में 3 विकेट खोकर 252 रनों का पहाड़ खड़ा किया जिसमें कप्तान शिखर दयाल ने ताबड़तोड़ शतकीय पारी खेलते हुए 17 चैको व 9 छक्कों की मदद से 75 गेंदों पर नाबाद 160 रन बनाए। बलराम मीना ने 27 रन व मोहम्मद शादाब ने अंतिम ओवरों में 10 गेंदों पर 4 छक्कों की मदद से नाबाद 28 रनों का योगदान दिया। वाणिज्य की ओर से अमृतेश व शिवम ने 1-1 विकेट लिया। लक्ष्य का पीछा करने उतरी वाणिज्य की पूरी टीम 17.2 ओवरों में मात्र 131 रनों पर ही ढेर हो गयी। वाणिज्य की ओर से ईश्वर ने 45 व बृजेश ने 28 रन बनाये। ऑपरेशन्स की ओर से छविलाल ने शानदार गेंदबाजी करते हुए 4 विकेट चटकाये। 

मैच की अंपायरिंग शरद फर्नान्डिस व इकरार खान, शमशाद हुसैन व स्कोरिंग आकाश कुमार व शिव राठी एवं कमेंट्री अफसार अली, नाजिश खान ने की।

इस अवसर पर मंडल क्रीड़ा अधिकारी सनत जैन, मुख्य कारखाना प्रबंधक राजेश अवस्थी, कारखाना क्रीड़ा अधिकारी राजकुमार, ऋषि पांडेय, रोहित गुप्ता, डॉ हरीश वैष्णव, माजिद हसन खान, संजय त्यागी, पुष्पेन्द्र सिंह, हसीब हुसैन, बलवंत सिंह, पंकज कुमार, आरिफ हुसैन, अर्जुन कश्यप, अजय कश्यप, योगेश राठी, रोहित सिंह, रोहित राणा, अमित फ्रैंक आदि लोग उपस्थित रहे।

मंडल क्रीड़ा सचिव श्रीमती गीता शर्मा ने बताया कि कल पहला मैच भंडार व कार्मिक विभाग टीमों के मध्य प्रातः  8.00 बजे व दूसरा मैच यांत्रिक कारखाना व डीजल शेड टीमों के मध्य प्रातः 11 बजे खेला जाएगा।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

बहेड़ी विधायक व प्रदेश महासचिव अता उर रहमान के नेतृत्व में बहेड़ी विधानसभा क्षेत्र के कार्यकर्ता समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव से मिले

पीलीभीत सदर तहसील में दस्तावेज लेखक की गैर मौजूदगी में उसका सामान फेंका, इस गुंडागर्दी के खिलाफ न्याय के लिए कातिब थाना कोतवाली पहुंचा*

डॉक्टर अरशद मंसूरी ने मंसूरी समाज के लोगों को अपनी कविता के माध्यम से एक संदेश दिया है।