मा0 उच्च न्यायालय के आदेश के अनुपालन में जनपद पीलीभीत में धार्मिक स्थलों पर निर्धारित संख्या के अतिरिक्त लगे ध्वनि विस्तारक यंत्रों को हटवाया गया व मानक के अनुरूप ध्वनि निर्धारित की गयी,

बेताब समाचार एक्सप्रेस के लिए पीलीभीत से ब्यूरो चीफ शाहिद खान की रिपोर्ट, 

जनपद के सभी थाना क्षेत्रों में स्थित मंदिर, मस्जिद व  गुरुद्वारों में लगे अतिरिक्त लाउडस्पीकरों को धर्मगुरुओं द्वारा हटाया गया, 



 पीलीभीत, जिलाधिकारी  पुलकित खरे व पुलिस अधीक्षक  दिनेश कुमार पी0 द्वारा पीस कमेटी की मीटिंग में जनपद के विभिन्न धर्मगुरूओं व संभ्रान्त व्यक्तियों से मंदिर, मस्जिद, गुरूद्वारा व चर्च पर लगे लाउडस्पीकर को हटाये जाने तथा निर्धारित ध्वनि सीमा (डेसीबल) का अनुपालन कराये जाने के सम्बन्ध में मा0 उच्च न्यायालय द्वारा दिए गये निर्देशों से अवगत कराते हुए निर्धारित संख्या से अतिरिक्त लाउडस्पीकर को हटाने व ध्वनि को मानक के अनुरूप रखने की अपील की गयी थी। इसी क्रम में जनपद के सभी थाना क्षेत्रों में स्थित मंदिर, मस्जिद व गुरूद्वारा में लगे अतिरिक्त लाउडस्पीकर को धर्मगुरूओं द्वारा हटाया गया तथा ध्वनि सीमा (डेसीबल) को मानक के अनुरूप कम किया गया।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

जिला गाजियाबाद के प्रसिद्ध वकील सुरेंद्र कुमार एडवोकेट ने महामहिम राष्ट्रपति एवं प्रधानमंत्री को देश में समता, समानता और स्वतंत्रता पर आधारित भारतवासियों के मूल अधिकारों और संवैधानिक अधिकारों को सुनिश्चित करने के लिए लिखा पत्र

ज़िला पंचायत सदस्य पद के उपचुनाव में वार्ड नंबर 16 से श्रीमती जसविंदर कौर की शानदार जीत

पीलीभीत सदर तहसील में दस्तावेज लेखक की गैर मौजूदगी में उसका सामान फेंका, इस गुंडागर्दी के खिलाफ न्याय के लिए कातिब थाना कोतवाली पहुंचा*