विकलांग दंपत्ति की जमीन पर अवैध निर्माण रूकवाने के लिए एसएसपी को शिकायती पत्र

 बहेडी से अनीता देवी की रिपोर्ट

बहेडी (बरेली) पुरषोत्तम पुत्र लाल निवासी ग्राम भोपतपुर तहसील बहेड़ी,थाना देवरनिया, जिला बरेली ने एसएसपी बरेली को शिकायती पत्र लिखकर मांग की है कि वह विकलांग दंपत्ति है उसकी जमीन पर अवैध कब्जा किया जा रहा है उसकी जमीन उसे वापस दिलाई जाए। SSP Bareilly को लिखे शिकायती पत्र में जो मांग की गई है उसका सारांश निम्न प्रकार है। शिकायतकर्ता ने आरोपित किया है कि निवेदन है कि प्रार्थी गाटा सं0 10 रकबा 0.771  हे0 स्थित ग्राम भोपतपुर, परगना रिछा तपसी समिति खाता सं0 00031 के 1/2 भाग के काबिज, दाखिल संक्रमणीय भूमिधर है।






जिसका सौदा मैंने गनेश प्रसाद पुत्र हुलासी राम निवासी ग्राम भोपतपुर तहसील बहेड़ी जिला बरेली से मुवलिग 34,50,000 रूपये (चौतीस लाख पचास हजार रूपये) में तयशुदा हुआ था। जिसमें बतौर व्याना दिनांक- 06.03.2020 को मुवलिग 25,000/- रूपये (पच्चीस हजार रूपये) प्रार्थी के खाते में दिया था। कुल धनराशि बतौर बयाना 4,50,000/- रूपये (चार लाख पचास हजार रूपये) दिये। शेष धनराशि बैनामा दिनांक- 12.05.2020 को देना तय हुआ। क्रेता ने वसाज गवाहान सोमपाल पुत्र रामपाल निवासी जमुनिया जागीर तहसील व थाना बरेली व प्रवीन कुमार पुत्र गनेश प्रसाद निवासी ग्राम भोपतपुर, थाना देवरनिया, तहसील बहेड़ी, जिला बरेली व कातिब टाईपकर्ता प्रेमपाल सिंह पाली तहसील बहेड़ी ने बेईमानी आशय से छल करके आर्थिक क्षति पहुंचाने की नियत से जानबूझकर ऐसा दस्तावेज/विक्रय-पत्र दिनांक 12.05.2020 को सम्पत्ति का दुर्विनियोग कर कूट रचित जानते हुए कथित सम्पत्ति को प्राप्त करने के लिए दस्तावेज तामीरात कराया। जिसमें सम्पत्ति की मालीयत 92,000/- रूपये दिखाई तथा खेत नं0 10 रकबा 0.771 हे0 में प्रार्थी

 का 1/2 भाग अपने भाग में से 0.040 हे0 शून्य दशमलव 

चार शून्य है जिसकी चौहद्दी पूरब - रोड, पश्चिम - खेत लालाराम, उत्तर - सड़क, दक्षिण - खेत लालाराम लिखाए

 गए, जिस दस्तावेज बसाज गवाहान व लिखैइया व क्रेता में प्रार्थी से दस्तावेज पर हस्ताक्षर व अंगूठे लगवाए फिर बैनामा कराने सब-रजिस्ट्रार बहेड़ी चलने को कहा प्रार्थी ने अपनी शेषरकम 30,00,000/- रूपये की मांग की तो सबने मिलकर कहा कि बैनामा कराओ बिस्तर पर आकर पैसा दे देंगे, सब-रजिस्ट्रार कार्यालय बहेड़ी पर प्रार्थी को धनराशि न देने पर रजिस्ट्री करने से मना कर दिया। प्रार्थी ने पैसे की पुनः मांग की तो प्रकोपित करने के आशय से भद्दी-भद्दी गालियां दी और बैनामा न कराने पर जान से मारने की धमकी दी कहा कि अगर इस तिथि 12.05.2020 को बैनामा न कराया तो जान से मारकर असलो के बल पर सम्पत्ति पर कब्जा कर निर्माण करा लेगे। प्रार्थी व उसकी पत्नी दोनो शारीरिक रूप से विकलांग है जो चलने फिरने से लाचार है। गाटा सं0 10 के भाग पर निर्माण सामग्री ईट, रेत आदि एकत्र कर लिया और निर्माण करना आरम्भ कर दिया है, प्रार्थी की जमीन पर नरेश चंद्र व सुरेशचंद्र पुत्रगण नेमचंद भी दबंगई दिखाकर कब्जा कर रहे है।  प्रार्थी ने इससे पूर्व कई प्रार्थना पत्र दिये, कोई कार्यवाही नही हुई। अतः श्रीमान जी से प्रार्थना है कि मेरी प्राथमिकी नामजद की जावे और मौके पर पुलिस बल को भेजकर बिना कोई भौमिक अधिकार पर निर्माण कार्य को रोका जावे, जो पुलिस प्रशासन का पुनीत वैधानिक कर्तव्य है।  प्रार्थी ने प्रधानमंत्री मोदी जी और उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी से मांग की है कि उसकी जमीन पर अवैध कब्जा करने वालों को तुरंत रोका जाए, उनके खिलाफ कानूनी कार्यवाही की जाए। आपकी अति कृपा होगी।

प्रार्थी पुरुषोत्तम पुत्र लाल निवासी ग्राम भोपतपुर तहसील बहेड़ी, थाना देवरनिया, जिला बरेली।

मो- 9012418577


टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

सपा समर्थित उम्मीदवार श्रीमती उजमा आदिल की हार की समीक्षा

सरधना के मोहल्ला कुम्हारान में खंभे में उतरे करंट से एक 11 वर्षीय बच्चे की मौत,नगर वासियों में आक्रोश

विधायक अताउर्रहमान के भाई नसीम उर्रहमान हज सफर पर रवाना