पीलीभीत शहर के मेन बाजार मस्जिद छीपियान के पास बैटरी रिक्शा की वजह से लगता है जबरदस्त जाम आदमी का पैदल निकलना भी है मुश्किल,

बेताब समाचार एक्सप्रेस के लिए पीलीभीत से दानिश अली की रिपोर्ट, 

पीलीभीत शहर में आम आदमी का पैदल निकलना हुआ दुश्वार आज शहर के मेन बाजार में छीपियान मस्जिद के पास बैटरी रिक्शाओ और चौपाया वाहनों की वजह से भयानक जाम के कारण पैदल नागरिकों का बाजार से निकलना हुआ मुश्किल



आज ऐसे ही एक दृश्य को हमारे संवाददाता ने अपने कैमरे में कैद किया है, आपको बताते चलें पीलीभीत शहर के अंदर जगह-जगह जाम की स्थिति अक्सर देखने को मिलती है, आसाम चौराहा हो या हो मंडी गेट, छतरी चौराहा हो या फिर गोनिया चौराहा हर जगह जाम की स्थिति आपको देखने को मिलेगी आपको बताते चलें नोगामा चौराहा, छतरी चौराहा, और गोहनिया चौराहा यहां पर यातायात व्यवस्था को दुरुस्त रखने के लिए जिन ट्रैफिक पुलिस कर्मियों की चौराहों पर यातायात व्यवस्था को सुचारू रखने के उद्देश्य से ड्यूटी लगती हैं, तो उक्त चौराहों पर अक्सर जाम की स्थिति बनी रहती है, ड्यूटी पर मुस्तैद ट्राफिक के सिपाही ट्राफिक व्यवस्था दुरुस्त करने की जगह अवैध वाहनों से वसूली करने में ज्यादा सक्रिय रहते हैं, गौरतलब है जब स्कूल छूटते हैं और छात्रों को अपने घरों पर पहुंचने की जल्दी होती है या किसी बीमार मरीज वह तत्काल इलाज की जरूरत होती है, उस समय ट्रैफिक पुलिस के लापरवाह सिपाहियों की वजह से जहां छात्रों को परेशानी होती है, वही गंभीर अवस्था के मरीजों और उनके तीमारदारों को भी भारी परेशानी का सामना करना पड़ता है, आपको बताते चलें आसाम चौराहा, मंडी गेट, नोगमा चौराहा, छतरी चौराहा, गौहनिया चौराहा, नकटा दाना चौराहा,  आदि तो वह जगह  हैं, जहां पर ट्रैफिक पुलिस होने के बावजूद भयंकर जाम लग जाता है, इसके अलावा थाना सुनगढ़ी के सामने मुख्य बाजारों और बरेली गेट के पास लगने वाला जाम ट्रैफिक पुलिस की गलत व्यवस्था के कारण लगता है, जिसके कारण आम जनमानस को भारी असुविधा का सामना करना पड़ता है आज जाम की जगह पर लोगों में इस बात की चर्चा देखी गई के ट्रैफिक पुलिस अपने कार्य को अंजाम ना देकर अवैध वसूली में व्यस्त रहती है, जिसके कारण शहर के मुख्य मार्गों पर जाम की स्थिति के कारण छात्रों मरीजों और स्थानीय नागरिकों को भारी असुविधा का सामना करना पड़ता है,

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

सपा समर्थित उम्मीदवार श्रीमती उज़मा रशीद को अपना बेशकीमती वोट देकर भारी बहुमत से विजई बनाएं

सपा समर्थित उम्मीदवार श्रीमती उजमा आदिल की हार की समीक्षा

सरधना के मोहल्ला कुम्हारान में खंभे में उतरे करंट से एक 11 वर्षीय बच्चे की मौत,नगर वासियों में आक्रोश