रोज़ा सब्र, बर्दाश्त, क़ुर्बानी, हमदर्दी और आपसी मुहब्बत की सिफ़ात को परवान चढ़ाता है’



*(इस मुबारक महीने का इस्तक़बाल कीजिए और इस से भरपूर फ़ायदा उठाइये)*


*कलीमुल हफ़ीज़*

*रमज़ान का मुबारक महीना शुरु होने वाला है। इस महीने की फ़ज़ीलतें क़ुरआन और हदीसों में बेशुमार हैं। लेकिन इसकी सबसे बड़ी फ़ज़ीलत ये है कि इस महीने में क़ुरआने-पाक नाज़िल हुआ। यह महीना हमें रूहानी और अख़लाकी बुलंदी पर पहुँचाने के लिये है। इस महीने में हमदर्दी और मुहब्बत के जज़बात और अहसासात पैदा होते हैं। ये महीना हमें एक बड़े मक़सद के लिए तैयार करता है। लेकिन अफ़सोस यह है कि यह पवित्र महीना हर साल आता है और चला जाता है। हमारी ज़िन्दगी में कोई बदलाव नहीं आता। हमारी अख़लाक़ी हालत में और ज़्यादा गिरावट आ जाती है। हमारा समाजी और सियासी पिछड़ापन और बढ़ जाता है।*

*इसकी सबसे बड़ी वजह यह है कि हम शऊरी तौर पर इससे फ़ायदा नहीं उठाते। इस्लाम की दूसरी इबादतों के साथ हमने जो हाल किया है वही हाल हमने रमज़ान के साथ भी किया है। जो रोज़ा नहीं रखते उनका तो ज़िक्र ही क्या करना लेकिन जो लोग रोज़ा रखते हैं उनको तो कम से कम रोज़े के मक़ासिद पर नज़र रखनी चाहिए ताकि वो जिस भूख-प्यास और तकलीफ़ को बर्दाश्त करते हैं उसका फायदा उन्हें पहुंचे। रमज़ान का इस्तक़बाल कीजिये और अहद कीजिये कि इस बार पूरे शुऊर के साथ रोज़ा रखेंगे।*


*रमज़ान क़ुरआन का महीना है। इसलिये कि इस महीने में क़ुरआन नाज़िल हुआ। क़ुरआन पाक के नाज़िल होने की वजह से ही इस महीने को तमाम फ़ज़ीलतें हासिल हैं। इसी की वजह से रमज़ान को बाक़ी 11 महीनों पर सरदारी हासिल है। इसका मतलब है कि क़ुरआन की वजह से तरक़्क़ी हासिल होती है। यही बात अल्लाह के नबी (सल्ल०) ने फ़रमाई है कि इसी किताब की बदौलत क़ौमों को ऊँचा मक़ाम हासिल होता है और इसी की वजह से क़ौमें पस्ती के दलदल में चली जाती हैं।**मगर हमने क्या किया। क़ुरआन जो हमें हक़ व बातिल की तमीज़ बताने आया था, जो इसलिये दिया गया था कि हम इसको समझें और अमल करें, जिस में हमारी ज़िन्दगी के हर पहलू पर रहनुमाई है, इसी क़ुरआन को तावीज़-गंडों की किताब बना कर रख दिया है, जो हमें हुकूमत और सरबुलन्दी दिलाने आया था उससे हम जिन्न और भूत भगाने का काम लेने लगे, अब नाज़रा पढ़नेवाले भी कम हो गए, जो लोग पढ़ना जानते हैं वो भी बस रमज़ान में दौर कर लेते हैं। समझकर पढ़ने वालों का औसत शायद एक लाख में एक ही हो। मुसलमानों की पूरी-पूरी बस्तियाँ ऐसी हैं जहाँ कोई एक भी शख़्स क़ुरआन को समझ कर नहीं पढ़ता। यही हमारे पिछड़ेपन की वजह है।*

आज के विकासशील ज़माने में क़ुरआन को समझना तो और भी आसान हो गया है। आप के मोबाइल पर बहुत-से आलिमों और मुफ़स्सिरों की तफ़्सीरें मौजूद हैं उनसे फ़ायदा उठाया जा सकता है। इस महीने में रोज़ा रख कर जो मक़सद हासिल करना है उसे क़ुरआन की ज़बान में तक़वा कहा गया है। जिसको हम परहेज़गारी कहते हैं। अल्लाह से डरने की सिफ़त को भी तक़वा कहा जाता है। रोज़ा हमारे अंदर अल्लाह के वुजूद, उसके हाज़िर व नाज़िर होने का एहसास दिलाता है। हम रोज़े की हालत में इसीलिये कोई ऐसा काम नहीं करते जो रोज़े को तोड़ने वाला हो, छिप कर भी नहीं करते, क्योंकि हमारा ईमान है कि अल्लाह हर जगह मौजूद है और वो हर वक़्त देख रहा है।*


*रोज़े की हालत में हम किसी की बुराई नहीं करते, लड़ाई नहीं करते, झूट नहीं बोलते, इसलिये कि हमें मालूम है कि ऐसा करने से हमारे रोज़े में कमी आ जाएगी और यह रोज़ा न होकर फ़ाक़ा हो जाएगा। लगातार एक महीने तक की यह ट्रेनिंग हमारी रूह को पाक करने के लिये काफ़ी है, लेकिन हमारी रूह जैसी रमज़ान से पहले होती है वैसी ही ईद के बाद रहती है। हम इन बुराइयों से रोज़े की हालत में भी नहीं रुकते जिन से रुकना चाहिये। ज़्यादातर रोज़ेदार झूट बोलना, गालियाँ देना, ग़ीबत करना नहीं छोड़ते। यह रवैया मुनासिब नहीं है। रमज़ान हमारी अख़लाक़ी तरबियत का महीना है। हमें अपने अख़लाक़ को निखारना चाहिए।*

[3/31, 13:14] Maroof Khan I T Cell  M I M Delhi: *भूख-प्यास की शिद्दत हमें इन्सानों से मुहब्बत करना सिखाती है। हमारे अंदर हमदर्दी और ग़रीबों से मुहब्बत का एहसास पैदा होता है। यही एहसास हमें उनकी मदद करने पर उभारता है। भारत-पाक के मुसलमान अपनी ज़कात भी इसी महीने में निकालते हैं, इस तरह पूरा मुस्लिम समाज हमदर्दी और सहयोग की फ़िज़ा में डूब जाता है। लेकिन मैं देखता हूँ कि इसके बावजूद मुसलमानों की ग़ुरबत में बढ़ोतरी ही होती चली जा रही है। हमदर्दी और ग़म-ख़ारी का अहसास रमज़ान ख़त्म होते ही हवा हो जाता है, क्योंकि वही हाथ जो रमज़ान में किसी की मदद के लिये बढ़ते हैं, रमज़ान के बाद वही किसी को मारने और जान लेने के लिये भी उठते हैं।*


*ग़रीबी बढ़ने की सबसे बड़ी वजह ज़कात का अनियोजित तरीक़े से बाँटना है। हज़ारों-करोड़ की ज़कात ख़र्च होने के बाद भी आर्थिक व्यवस्था में कोई तबदीली दिखाई नहीं देती। इसलिये ज़रूरी है कि जो लोग ज़कात देने वाले हैं वो इसका ख़याल रखें कि उनकी ज़कात से मिल्लत की आर्थिक व्यवस्था मज़बूत रहे। लेने वाला कोई एक हाथ ही सही, देने वाला बन जाए। जो पेशे से ही फ़क़ीर हैं उनसे बचने की ज़रूरत है, उनकी बड़ी तादाद है। इस मौक़े पर ग़ैर-मुस्लिम भी बड़ी तादाद में मुसलमानों के लिबास में आने लगे हैं। बेहतर होगा कि एक मौहल्ले या एक बस्ती के लोग अपनी बस्ती की प्लानिंग कर लें और उसके बाद उनकी ज़रूरत के मुताबिक़ मदद करें।*


*ये महीना क़ुरआन के पैग़ाम को आम करने का बेहतरीन महीना है। आज भारत में इस्लाम और मुसलमानों के साथ साम्प्रदायिक ताक़तों का जो रवैया है उसकी बड़ी वजह ये है कि उन तक क़ुरआन का पैग़ाम नहीं पहुँचा। वो हमारे अमल को देख कर समझते हैं कि यही क़ुरआन है। काश हमारा अमल क़ुरआन का आइना होता। लेकिन जब तक हम अपने अमल की इस्लाह करें उस वक़्त तक के लिये ज़रूरी है कि अपने ग़ैर-मुस्लिम भाइयों को क़ुरआन का तर्जमा उनकी ज़बान में पहुँचाएँ। उनको नमाज़ के बारे में बताएँ। उनको इफ़्तार और ईद पर अपने घर दावत दें।*


*ये महीना मेडिकल नज़रिये से भी बहुत अहम है। रोज़ा हमारी जिस्मानी बीमारियों के लिए भी लाभदायक है। ये कैंसर के ख़तरे को कम करता है। कोलेस्ट्रॉल कम किया जा सकता है, ब्लड प्रेशर और शुगर क़ाबू में लाया जा सकता है, मगर ये उसी वक़्त मुमकिन है जब हम ज़बान के चटख़ारे पर क़ाबू रखें। अगर हमारा हाल यही रहा जो इस वक़्त है तो शरीर से रोग घटने के बजाए बढ़ जाएंगे। हमारे इफ़्तार के दस्तरख़ान की ज़्यादा तर ग़िज़ाएँ जिस्म को नुक़सान पहुँचाने वाली होती हैं। घर की औरतों के वक़्त का एक बड़ा हिस्सा पकवान बनाने में गुज़र जाता है। रमज़ान इसलिये नहीं है कि आप ख़ूब खाएँ बल्कि ये तो आपको कम खाने की ट्रेनिंग देने आया है। जिस तरह एक फ़ौजी को ड्रिल कराई जाती है, दौड़ाया जाता है और भूखा रखा जाता है ताकि जंग के दौरान भूखा रह कर भी दुश्मनों का मुक़ाबला कर सके, इसी तरह अल्लाह अपने फ़ौजी की तरबियत करता है।*


*ये महीना हमें वक़्त की अहमियत और वक़्त की पाबन्दी करना सिखाता है। सहर व इफ़्तार में हम एक एक मिनट देखते रहते हैं। सारे काम इस तरह करते हैं कि वक़्त पर इफ़्तार कर सकें। वक़्त की पाबन्दी की ये आदत हमें अपने बाक़ी मामलों और बाक़ी दिनों में भी इख़्तियार करनी चाहिये।*


*ये महीना हमारी ईमानी क़ुव्वत में इज़ाफ़ा करता है, हमें बुराइयों से लड़ने की ट्रेनिंग देता है, जिस तरह एक रोज़ेदार ख़ुद को बुराइयों से रोकता है उसी तरह उसे अपने समाज और मआशरे से बुराइयों को दूर करता है, रोज़ा ख़ैर और शर में तमीज़ करने की सलाहियत को परवान चढ़ाता है। वो हमें ख़ैर के काम करने पर उभारता है और बुरे कामों को रोकने की हिम्मत देता है।*


*आज हमारे समाज में क़दम-क़दम पर बुराइयां हैं, देश में नफ़रत और हसद हर दिन बढ़ रही है, शहरों में बर्दाश्त का माद्दा कम हो रहा है, रोज़ा हमें बुराइयों से लड़ने की क़ुव्वत देता है। वो हमरे अंदर सब्र और बर्दाश्त की सिफ़ात को परवान चढ़ाता है। मगर हम ग़ैर-शुअूरी तौर पर रोज़े की रस्म अदा करके सारे नतीजे ख़त्म कर देते हैं। अल्लाह नेक आमाल का बदला दुनिया में भी अता करता है। अगर हमारे अंदर नेक आमाल का पोज़िटिव नतीजा हमारी अपनी ज़िन्दगी और मआशरे पर दिखाई नहीं देता तो समझ लीजिये कि ये नेक काम अल्लाह की बारगाह में क़बूल न किये जाएंगे।*


*कलीमुल हफ़ीज़*, नई दिल्ली

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

बी, जे, पी, छोड़ कर समाजवादी पार्टी में आए ज़िला पंचायत अध्यक्ष विजय बहादुर यादव जी ने श्रावण मास के प्रथम सोमवार पर एक विशाल भंडारे का आयोजन किया।

पीलीभीत सदर तहसील में दस्तावेज लेखक की गैर मौजूदगी में उसका सामान फेंका, इस गुंडागर्दी के खिलाफ न्याय के लिए कातिब थाना कोतवाली पहुंचा*

बहेड़ी विधायक व प्रदेश महासचिव अता उर रहमान के नेतृत्व में बहेड़ी विधानसभा क्षेत्र के कार्यकर्ता समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव से मिले