बारामूला आग हादसे में सूफी संत का दरबार क्षतिग्रस्त*

श्रीनगर, 26 मार्च (आईएएनएस)| उत्तर कश्मीर के बारामूला जिले के नौशेरा इलाके में आग लगने की घटना में एक सूफी संत की दरगाह जलकर खाक हो गई।सूत्रों ने बताया कि आज दोपहर सैयद सखी (आरए) के दरगाह में आग लग गई और कुछ ही समय में मुख्य रूप से लकड़ी से बनी संरचना जलकर राख हो गई।अधिकारी ने कहा, "स्थानीय लोगों के प्रयासों के बावजूद, जिन्हें बाद में अग्निशमन और आपातकालीन विभाग द्वारा सहायता प्रदान की गई, संरचना को बचाया नहीं जा सका", हालांकि संयुक्त प्रयासों के कारण आग को आसपास के ढांचे में फैलने से नियंत्रित किया गया।


इस बीच अग्निशमन एवं आपात विभाग के एक अधिकारी ने बताया कि हादसे में ढांचे को काफी नुकसान पहुंचा है।  "प्रयासों के बावजूद, संरचना को बचाया नहीं जा सका", उन्होंने कहा  हालांकि आग लगने के कारणों का तत्काल पता नहीं चल पाया है।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

*उत्तर प्रदेश पंचायती राज ग्रामीण सफाई कर्मचारी संघ का स्वच्छता ही सेवा कार्यक्रम हुआ*

बहेड़ी विधायक व प्रदेश महासचिव अता उर रहमान के नेतृत्व में बहेड़ी विधानसभा क्षेत्र के कार्यकर्ता समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव से मिले

बहेड़ी: स्टेट बैंक के गार्ड ने युवक के सिर पर किया हमला, गंभीर रूप से घायल