पीलीभीत लोहा मंडी काटा व्यापारी से मारपीट की घटना घटित हुई

 दिनांक 12 मार्च 2022 को लोहा मंडी में दुकान में सामान नाप तोलने वाला कांटा जो रजनीश गुप्ता पुत्र सीताराम निवासी गोपाल सिंह की दुकान जो लोहा मंडी थाना कोतवाली से खरीदा गया मोहन स्वरूप जब कांटा खरीद कर घर पहुंचे तब काटे को चेक किया तब उसमें कुछ कमी पाई जब वह काटा लेकर वापस दुकानदार के पास पहुंचे मोहन स्वरूप पुत्र जमुना प्रसाद जो एक विकलांग व्यक्ति है जिस कारण उस दिन या अगले दिन काटा लाला की दुकान पर नहीं ला पाय जब वह 14 मार्च 2022 को खरीदा हुआ काटा लेकर दुकानदार के यहां पहुंचा तो दुकानदार द्वारा उससे अभद्र टिप्पणी की गई और कहा गया कि कांटा खराब करके लाए हो इस बात पर दोनों में कहासुनी हुई और मारपीट हो गई मामला लोहा मंडी थाना कोतवाली क्षेत्र का है

संवादाता शाहिद खान

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

बरेली के बहेड़ी थाने में लेडी कांस्‍टेबल के चक्‍कर में पुलिस वालों में चलीं गोलियां, थानेदार समेत पांच पर गिरी गाज

पीलीभीत के थाना जहानाबाद की शाही पुलिस चौकी के पास हुआ हादसा तेज़ रफ्तार ट्रक ने इको को मारी टक्कर दो व्यक्तियों की मौके पर हुई मौत, एक व्यक्ति घायल|

लोनी नगर पालिका परिषद लोनी का विस्तार कर 11 गांव और उनकी कॉलोनियों को शामिल कर किया गया