मौलाना इरफान उल हक कादरी राष्ट्रीय सचिव अल्पसंख्यक सभा एवं युवजन सभा प्रदेश सचिव दातों में फूल अली छठे चरण के चुनाव से पहले पत्रकारों को बताया

बेताब समाचार एक्सप्रेस के लिए पीलीभीत से शाहिद खान की रिपोर्ट

अल्पसंख्यक सभा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष इरफान उल हक कादरी एवं युवजन सभा के प्रदेश सचिव ने सपा के पक्ष में प्रदेश का दौरा कर सपा की नीतियों से अवगत कराया

पीलीभीत 2 मार्च मौलाना इरफान उल हक कादरी राष्ट्रीय उपाध्यक्ष अल्पसंख्यक सभा समाजवादी पार्टी ।  डॉक्टर सय्यद महफूज़ अली गनी प्रदेश सचिव युवजन सभा । ने पूरे प्रदेश का दौरा किया और पहला  चरण और दूसरा चरण  और तीसरा चरण बहुत अच्छा गया । जिसमें समाजवादी पार्टी की पूरी सीटे आ रही है प्रदेश में और इसके मुताबिक प्रदेश में भर पूर बहुमत से सरकार बन रही है ।समाजवादी पार्टी ने २०१२ से लेकर २०१७ तक बहुत काम किया बहुत विकास किया और सच बोला और जाति धर्म को लेकर चले ,, इंसानियत की बात की ,,इस लिए अबकी जनता ने भाजपा को करारा जवाब दिया !भाजपा ने  क्या दिया-

5 किलो चावल = 50 Rs महीना यानी

12x50= 600 रुपए सालाना

5 किलो गेहूं। = 35 Rs महीना यानी 

12x35= 420 रुपए सालाना

सम्मान निधि 6000 रुपए सालाना

कुल = 600+420+6000=7020 रुपए सालाना

बीजेपी ने आपसे क्या लिया

सिलेंडर में बढ़ाए 500 महीना

यदि 1सिलेंडर हर महीना लगे

12x 500 = 6000 सालाना

तेल में बढ़ाए 100 रुपए प्रति लीटर

यदि महीने में 4 लीटर तेल लगे तो 400 रुपए महीना

12x400=4800 रुपए सालाना

पेट्रोल डीजल में बढ़ाए ओसत 40 रुपए लीटर

1 लीटर रोज लगे तो 40X25=1000 महीना

12x1000= 12000 सालाना

दाल में बढ़ाए ओसत 100 किलो

यदि महीने में 4 किलो दाल खाएं तो 400 रुपए महीना

12x400= 4800 सालाना

चावल में बढ़ाए ओसत 40 रुपए किलो

यदि महीने में 20 किलो चावल खाए तो 800 रुपए महीना

12x800=9600 सालाना

आटे में बढ़ाए ओसत 15 रुपए किलो

यदि महीने में 20 किलो आटा खाएं तो 300 महीना

12x300=3600 सालाना

कपड़ों में बढ़ाए ओसत 500 प्रति जोड़ी

साल में चार जोड़ी प्रति व्यक्ति कपड़े भी बनाए और परिवार में ओसत 4 व्यक्ति हों तो 4x4x500=8000

जूते चप्पल में बढ़ाए ओसत 400 प्रति जोड़ी

साल में चार जोड़ी प्रति व्यक्ति जूते या चप्पल भी बनाए और परिवार में इसे 4 व्यक्ति हों तो

4x4x400=6400

बच्चों की किताबों में बढ़ाए ओसत 2000 सालाना

परिवार के एक व्यक्ति की पेंशन रोकी 1200 रुपए महीना

12x12= 14400 सालाना

गौरा देवी कन्या धन काम किया 25000 रुपए सालाना

कुल हो गया

6000+4800+12000+4800+9600+3600+8000+6400+2000+14400+25000= 96600 रुपए सालाना

हिसाब हुआ

96600 में से 7020 रुपया काम कर लो 89580 रुपया आपसे वसूला।

बाकी वोट देना आपका फैसला

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

सपा समर्थित उम्मीदवार श्रीमती उज़मा रशीद को अपना बेशकीमती वोट देकर भारी बहुमत से विजई बनाएं

सपा समर्थित उम्मीदवार श्रीमती उजमा आदिल की हार की समीक्षा

सरधना के मोहल्ला कुम्हारान में खंभे में उतरे करंट से एक 11 वर्षीय बच्चे की मौत,नगर वासियों में आक्रोश