बी.ए. की छात्रा ने निरगाजनी गंगनहर झाल से नहर में छलांग लगा दी,

 मोरना। बी.ए. की छात्रा ने निरगाजनी गंगनहर झाल से नहर में छलांग लगा दी, जिस पर वहां खडे युवकों ने पुलिस को सूचना दी। गोताखोर द्वारा युवती के शव की गंगनहर में तलाश की गयी, लेकिन शव नहीं मिल सका। भोपा थाना क्षेत्र के निरगाजनी झाल पर युवती के नहर में कूदने की सूचना पर पहुंचे सीकरी चौकी प्रभारी रेशमपाल ने घटनास्थल पर जाकर युवती द्वारा रखा गया बैग बरामद किया, जिससे मिले आधार कार्ड व कॉलेज की किताबों के आधार पर युवती की पहचान शिवानी निवासी योगेन्द्रनगर के रूप में हुई, जिस पर परिजनों को सूचित किया गया। मौके पर पहुंचे शिवानी के भाई के.पी. सिंह ने बताया कि वह पांच बहन-भाई है। शिवानी चार बहनों में सबसे छोटी है। वह मोरना स्थित डिग्री कॉलेज में बीए में पढ रही थी। सुबह कॉलेज जाने के लिए घर से कहकर गयी थी। शिवानी की शादी की बात भी चल रही थी। पुलिस की सहायता से गोताखोरों ने शिवानी के शव की तलाश की, लेकिन मृतका का शव नहीं मिल सका।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

सरधना के मोहल्ला कुम्हारान में खंभे में उतरे करंट से एक 11 वर्षीय बच्चे की मौत,नगर वासियों में आक्रोश

विधायक अताउर्रहमान के भाई नसीम उर्रहमान हज सफर पर रवाना

जिला गाजियाबाद के प्रसिद्ध वकील सुरेंद्र कुमार एडवोकेट ने महामहिम राष्ट्रपति एवं प्रधानमंत्री को देश में समता, समानता और स्वतंत्रता पर आधारित भारतवासियों के मूल अधिकारों और संवैधानिक अधिकारों को सुनिश्चित करने के लिए लिखा पत्र