बी.ए. की छात्रा ने निरगाजनी गंगनहर झाल से नहर में छलांग लगा दी,

 मोरना। बी.ए. की छात्रा ने निरगाजनी गंगनहर झाल से नहर में छलांग लगा दी, जिस पर वहां खडे युवकों ने पुलिस को सूचना दी। गोताखोर द्वारा युवती के शव की गंगनहर में तलाश की गयी, लेकिन शव नहीं मिल सका। भोपा थाना क्षेत्र के निरगाजनी झाल पर युवती के नहर में कूदने की सूचना पर पहुंचे सीकरी चौकी प्रभारी रेशमपाल ने घटनास्थल पर जाकर युवती द्वारा रखा गया बैग बरामद किया, जिससे मिले आधार कार्ड व कॉलेज की किताबों के आधार पर युवती की पहचान शिवानी निवासी योगेन्द्रनगर के रूप में हुई, जिस पर परिजनों को सूचित किया गया। मौके पर पहुंचे शिवानी के भाई के.पी. सिंह ने बताया कि वह पांच बहन-भाई है। शिवानी चार बहनों में सबसे छोटी है। वह मोरना स्थित डिग्री कॉलेज में बीए में पढ रही थी। सुबह कॉलेज जाने के लिए घर से कहकर गयी थी। शिवानी की शादी की बात भी चल रही थी। पुलिस की सहायता से गोताखोरों ने शिवानी के शव की तलाश की, लेकिन मृतका का शव नहीं मिल सका।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

बरेली के बहेड़ी थाने में लेडी कांस्‍टेबल के चक्‍कर में पुलिस वालों में चलीं गोलियां, थानेदार समेत पांच पर गिरी गाज

पीलीभीत के थाना जहानाबाद की शाही पुलिस चौकी के पास हुआ हादसा तेज़ रफ्तार ट्रक ने इको को मारी टक्कर दो व्यक्तियों की मौके पर हुई मौत, एक व्यक्ति घायल|

लोनी नगर पालिका परिषद लोनी का विस्तार कर 11 गांव और उनकी कॉलोनियों को शामिल कर किया गया