महान दल के राष्ट्रीय अध्यक्ष केशव देव मौर्य ने 118 विधानसभा बहेड़ी के प्रत्याशी अताउर रहमान के समर्थन में की जनसभा,
बेताब समाचार एक्स्प्रेस के लिए बहेड़ी से अनीता देवी की रिपोर्ट
बहेड़ी, समाजवादी पार्टी एवं महान दल गठबंधन के राष्ट्रीय अध्यक्ष केशव देव मौर्य ने 118 विधानसभा बहेड़ी के मधुर मिलन बैंकट हॉल में सपा प्रत्याशी अताउर रहमान के समर्थन में मौर्य समाज की सभा को संबोधित किया और भाजपा पर निशाना साधा और कहा कि भारतीय जनता पार्टी की गलत नीतियों के चलते आज किसान बेहाल है और खाने पीने की चीजें बहुत महंगी हो चुकी है।
कार्यकर्ताओं से अपील करते हुए कहा की 118 बहेड़ी विधानसभा के समाजवादी प्रत्याशी पूर्व मंत्री अताउर्रहमान को भारी मतों से विजयी बनाकर विधायक बनाने का काम करें तभी आपकी बहेड़ी विधानसभा का विकास होगा दलितों और पिछड़ो का सम्मान होगा उत्तर प्रदेश में राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव के नेतृत्व में भारी बहुमत से समाजवादी पार्टी की सरकार बन रही है
राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने कहा है कि समाजवादी पार्टी की सरकार बनते ही गरीबो को गल्ला फ्री, महिलाओं को अठारह हजार रुपए प्रति बर्ष पेंशन, किसानों को सिंचाई के लिए विजली फ्री, तीन सौ यूनिट विजली फ्री, नौजवानों को दस लाख नौकरियों, नौजबानों को लैपटॉप फ्री,और तमाम विकास के कार्य करवाकर उत्तर प्रदेश को उत्तम प्रदेश बनाएंगे,
इस मौके पर सपा प्रत्याशी पूर्व मंत्री अताउर रहमान ने महान दल के
अध्यक्ष केशव देव मौर्य का फूल माला पहनाकर स्वागत कर आभार प्रकट किया |
और सभा को संबोधित करते हुए अताउर्रहमान ने कहा कि पिछली सपा सरकार में बहेड़ी में चका चौडेरा का पुल, मदनापुर का पुल, सिंगोती का पुल और बहेड़ी विजली घर, पचपेड़ा विजली घर, रिछा विजली घर, फरीदपुर विजली घर, कताई मील विजली घर एवं आई टी आई, जी टी आई ,डिग्री कॉलेज आदि जैसे तमाम विकास के कार्य किये और 2022 में सरकार बनते ही मेगा फ़ूड पार्क का अधूरे काम को पूरा करके क्षेत्र के नौजबानों को रोजगार दिलवाने का काम करेंगे, और दलितों, पिछड़ो एवं सभी वर्ग के लोगों को समाजवादी पार्टी में भरपूर सम्मान मिलेगा आप सभी लोग मिलकर 14 फरवरी को साइकिल के निशान बाले बटन को दबाकर समाजवादी पार्टी की सरकार बनाने में मदद करें|
इस मौके पर महान दल विधानसभा अध्यक्ष विजेंद्र कुमार मौर्य ,महान दल मंडल अध्यक्ष सुंदरलाल मौर्य,सपा विधानसभा अध्यक्ष नासिर रजा खां, सपा ,गंगाराम मौर्य,कोषाध्यक्ष हरस्वरूप मौर्य, महान दल जिला उपाध्यक्ष चंद्रसेन मौर्य, महान दल जिला युवा अध्यक्ष राजू मौर्य ,कैलाश बाबू मौर्य, धर्म वीर मौर्य ,संतोष मौर्य, प्यारेलाल मौर्य , अंबा प्रसाद मौर्य, वीरेंद्र सिंह मौर्य, प्रेम कुमार मौर्य ,कृष्णपाल मौर्य, अकाश मौर्य ,मनोज मौर्य, रोहतास मौर्य ,हरिओम मौर्य, सोम सिंह ,गौरव मौर्य,मौर्य ,रामगोपाल मौर्य, राजपाल मौर्य, रघुवीर मौर्य, जितेंद्र मौर्य, महेंद्र पाल मौर्य, आदि लोग मौजूद रहे|
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें
9599574952