मंडोला विहार योजना से प्रभावित मंडोला समेत छः गांव के किसानों का धरना आवास विकास परिषद कार्यालय परिसर में ही जारी रहा ।

 प्रेस विज्ञप्ति

किसान सत्याग्रह आंदोलन मंडोला गाजियाबाद 

मान्यवर - आज दिनांक 8/1/2022 को मंडोला विहार योजना से प्रभावित मंडोला समेत छः गांव के किसानों का धरना आवास विकास परिषद कार्यालय परिसर में ही जारी रहा । 

गौरतलब है कि मंडोला विहार योजना से प्रभावित किसान गत पांच वर्षो से अपनी अधिग्रहित जमीन के उचित मुआवजे की मांग को लेकर निरंतर धरना प्रदर्शन करते आ रहे हैं कई दौर की वर्ताओ के बावजूद कोई समाधान नहीं निकलने से नाराज किसानों द्वारा परिषद कार्यालय के मुख्य द्वार पर  4/1/2022 से अनिश्चित कालीन आमरण व अर्धनग्न प्रदर्शन करते हुए पुलिस के साथ झड़प भी हुई थी जिसमे कई लोगो को चोट भी लगी थी जिसके बाद किसान परिषद कार्यालय परिसर में ही धरने पर बैठ गए थे जो अभी भी वहीं डटे हुए हैं ।



आज सत्याग्रही किसान परिवार की महिलाओं ने अनशन पर बैठे किसानों के बिगड़ते स्वास्थ के चलते किसानों का अनशन खुलवाने के लिए दबाव बनाया उनका कहना था कि यदि हमारे किसी सयाग्रही किसान की जान चली गई तो सरकार पर  कोई फर्क नहीं पड़ेगा लेकिन पीड़ित किसान का परिवार उजड़ जायेगा। महिलाए ज़िद करने लगी  ओर कहने लगी कि यदि आज अनशनकारी किसानों ने हमारे कहने पर अनशन समाप्त किया तो हम आत्मदाह कर लेंगी । जिसकी सूचना प्रशासनिक अधिकारियों को दी गई तो एसडीएम लोनी व

 क्षेत्राधिकारी लोनी किसानों के धरने पर पहुंचे और अनशनकारियों को समझा बुझाकर आमरण अनशन खुलवा दिया गया है अब सत्याग्रही किसान क्रमिक अनशन के रूप में  अनशन का क्रम जारी रखेंगे ।

किसानों द्वारा पूर्व घोषित कार्यक्रम के तहत कल दिनांक 9/1/2022 को महापंचायत होनी थी जिसको खराब मौसम के चलते स्थगित कर दिया गया है अब यह पंचायत 15/1/2022 को होगी ।

नीरज त्यागी

9811605124

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

बी, जे, पी, छोड़ कर समाजवादी पार्टी में आए ज़िला पंचायत अध्यक्ष विजय बहादुर यादव जी ने श्रावण मास के प्रथम सोमवार पर एक विशाल भंडारे का आयोजन किया।

पीलीभीत सदर तहसील में दस्तावेज लेखक की गैर मौजूदगी में उसका सामान फेंका, इस गुंडागर्दी के खिलाफ न्याय के लिए कातिब थाना कोतवाली पहुंचा*

बहेड़ी विधायक व प्रदेश महासचिव अता उर रहमान के नेतृत्व में बहेड़ी विधानसभा क्षेत्र के कार्यकर्ता समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव से मिले