उत्तर प्रदेश के ज़िला बरेली में मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन पार्टी 'के शोषित वंचित समाज सम्मेलन' का आयोजन किया गया

 बेताब समाचार एक्सप्रेस के लिए बरेली से मुस्तकीम मंसूरी की रिपोर्ट

बरेली दिनांक 06/01/2022ऑल इण्डिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन पार्टी के  राष्ट्रीय अध्यक्ष जनाब बैरिस्टर असदुद्दीन ओवैसी साहब उत्तर प्रदेश अध्यक्ष हाजी शौकत अली राष्ट्रीय प्रवक्ता वारिस पठान साहब दिल्ली प्रदेश अध्यक्ष कलीमुल हाफिज साहब पूर्व मेयर हैदराबाद माजिद हुसैन तथा प्रदेश प्रवक्ता डॉ० पवन राव अम्बेडकर प्रदेश प्रभारी मेहताब चौहान साहब के बरेली आगमन पर ज़िला अध्यक्ष अन्ने अंसारी के नेतृत्व में पार्टी के पदाधिकारियों एवं कार्यकर्ताओं ने ज़ोरदार स्वागत किया।




 प्रदेश अध्यक्ष हाजी शौकत अली ने 124 शहर विधानसभा बरेली से AIMIM के भावी प्रत्याशी शाहीन रज़ा खान उर्फ राजू शमीम साहब के मिनी बाईपास स्थित कार्याल पर पहुंच कर फिता काटकर कर चुनाव के लिए मज़बूती से जुट जाने की अपील की 

AIMIM पार्टी ज़िला बरेली में 2022 का चुनाव पूरी ताकत के साथ लड़ेगी।

   तमाम जिले ओर महानगर व यूथ टीम के लोगों की अथक मेहनत से कामयाब रही। सब लोग मुबारक़बाद के मुस्ताहिक हैं । सब लोगो ने पार्टी की मोहब्बत मे न सर्दी देखी न भूख - प्यास  सब लोगो को इस हिम्मत को सलाम करते हुए ज़िला अध्यक्ष अन्ने अन्सारी ने सभी का शुक्रिया अदा किया।

     राष्ट्रीय अध्यक्ष उवैसी साहेब  ने कहा - इंशा'अल्लाह! उत्तर प्रदेश में मुसलमानों की एक आज़ाद सियासी क़यादत बनेगी और मुसलमानों के साथ हो रहे ज़ुल्म-व-ना-इंसाफियों का ख़ात्मा होगा।

बेलेस्टर असदुद्दीन ओवैसी साहेब ने सभा को संबोधित करते हुऐ कहा

“ बरेली मे सुभाष नगर में लड़के और लड़कियों के लिए कॉलेज बनाने के बात को रखा”

और ओविसी साहेब ने उर्दू टीचरों को नोकरी के लिए आवाज उठाई।

हरिद्वार में हुए धर्म संसद मे हुए भड़काऊ भाषण के खिलाफ बोला ।

जहां अभी तक कोई गिरफ्तारी नहीं हुई।

   कार्यक्रम में  सभी वरिष्ठ नेता , ज़िला अध्यक्ष अन्ने सकलैनी अंसारी, ज़िला अध्यक्ष यूथ आसिफ शेख, महानगर अध्यक्ष सय्यद गुलफ़ाम मियाँ, 124 शहर विधानसभा भावी प्रत्याशी शाहीन  रज़ा खान उर्फ राजू शमीम, तौफिक प्रधान,मुख्य ज़िला महासचिव इमरान अज़हरी, जिला महासचिव सय्यद शूज नकवी मोहसिन क़ुरैशी, रेहान क़ुरैशी मोईन क़ुरैशी,आमिर जमाली, मुनीर अहमद,आबिद हसन, अहमद अब्दुल्लाह, मोहम्मद अहमद, रिज़वान खान, मोहम्मद जमाल, रि०मेजर रेहान, फ़रियाद मेवाती, हाफ़िज़ इफ़्तिख़ार अल्वी, यूसुफ सैफ़ी, सुफीर नवाज़, हाफ़िज़ ज़ैनुल आबेदीन, रेहान क़ुरैशी, फरमान ख़ालिद,आमिर क़ुरैशी, रानू अल्वी, आरिफ अल्वी, जमरूद खान,तौसीफ़ अहमद, गुल मदार, अफसार खान,यासीन खान, काशिफ रज़ा, कायम हुसैन, नासिर अज़हरी, नदीम उद्दीन, मोहिद रज़ा, आसिफ शेख, डॉ सैफ, मोहम्मद शाहिद, शाहिद रज़ा, अब्दुल हसन खान, मुनीब खान,विकास चन्द्र गुप्ता, प्रेम दत्त शर्मा, ताहिर खान,डॉ अकरम परवेज़, अब्दुल नईम, शहज़ाद खान आदि उपस्थित रहे। । AIMIM पार्टी ज़िला बरेली में 2022 का चुनाव पूरी ताकत के साथ लड़ेगी।

   तमाम जिले ओर महानगर व यूथ टीम के लोगों की अथक मेहनत से कामयाब रही। सब लोग मुबारक़बाद के मुस्ताहिक हैं । सब लोगो ने पार्टी की मोहब्बत मे न सर्दी देखी न भूक प्यास  सब लोगो को इस हिम्मत को सलाम करते हुए ज़िला अध्यक्ष अन्ने अन्सारी ने सभी का शुक्रिया अदा किया।

     राष्ट्रीय अध्यक्ष उवैसी साहेब  ने कहा - इंशा'अल्लाह! उत्तर प्रदेश में मुसलमानों की एक आज़ाद सियासी क़यादत बनेगी और मुसलमानों के साथ हो रहे ज़ुल्म-व-ना-इंसाफियों का ख़ात्मा होगा।

बेलेस्टर असदुद्दीन ओवैसी साहेब ने सभा को संबोधित करते हुऐ कहा

“ बरेली मे सुभाष नगर में लड़के और लड़कियों के लिए कॉलेज बनाने के बात को रखा”

और ओविसी साहेब ने उर्दू टीचरों को नोकरी के लिए आवाज उठाई।

हरिद्वार में हुए धर्म संसद मे हुए भड़काऊ भाषण के खिलाफ बोला ।

जहां अभी तक कोई गिरफ्तारी नहीं हुई।

   कार्यक्रम में  सभी वरिष्ठ नेता , ज़िला अध्यक्ष अन्ने सकलैनी अंसारी, ज़िला अध्यक्ष यूथ आसिफ शेख, महानगर अध्यक्ष सय्यद गुलफ़ाम मियाँ, 124 शहर विधानसभा भावी प्रत्याशी शाहीन  रज़ा खान उर्फ राजू शमीम, तौफिक प्रधान,मुख्य ज़िला महासचिव इमरान अज़हरी, जिला महासचिव सय्यद शूज नकवी मोहसिन क़ुरैशी, रेहान क़ुरैशी मोईन क़ुरैशी,आमिर जमाली, मुनीर अहमद,आबिद हसन, अहमद अब्दुल्लाह, मोहम्मद अहमद, रिज़वान खान, मोहम्मद जमाल, रि०मेजर रेहान, फ़रियाद मेवाती, हाफ़िज़ इफ़्तिख़ार अल्वी, यूसुफ सैफ़ी, सुफीर नवाज़, हाफ़िज़ ज़ैनुल आबेदीन, रेहान क़ुरैशी, फरमान ख़ालिद,आमिर क़ुरैशी, रानू अल्वी, आरिफ अल्वी, जमरूद खान,तौसीफ़ अहमद, गुल मदार, अफसार खान,यासीन खान, काशिफ रज़ा, कायम हुसैन, नासिर अज़हरी, नदीम उद्दीन, मोहिद रज़ा, आसिफ शेख, डॉ सैफ, मोहम्मद शाहिद, शाहिद रज़ा, अब्दुल हसन खान, मुनीब खान,विकास चन्द्र गुप्ता, प्रेम दत्त शर्मा, ताहिर खान,डॉ अकरम परवेज़, अब्दुल नईम, शहज़ाद खान आदि उपस्थित रहे।


टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

सपा समर्थित उम्मीदवार श्रीमती उज़मा रशीद को अपना बेशकीमती वोट देकर भारी बहुमत से विजई बनाएं

सपा समर्थित उम्मीदवार श्रीमती उजमा आदिल की हार की समीक्षा

सरधना के मोहल्ला कुम्हारान में खंभे में उतरे करंट से एक 11 वर्षीय बच्चे की मौत,नगर वासियों में आक्रोश