काशी गांव में एक महिला का बोरे में बंद शव तालाब में पड़ा मिलने से सनसनी फैल गई

 

24 जनवरी 2022 बेताब समाचार बुलेटिन में आपका स्वागत है , खबर मेरठ के परतापुर थानाक्षेत्र की है,  काशी गांव में एक महिला का बोरे में बंद शव तालाब में पड़ा मिलने से सनसनी फैल गई,ग्रामीणों ने शव मिलने की सूचना पुलिस को दी जानकारी के बाद मौके पर पहुंची, परतापुर पुलिस ने सबका पंचनामा भर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया, वहीं पुलिस ग्रामीणों से महिला की पहचान कराने का प्रयास किया लेकिन सफलता नहीं मिली,जानकारी  के अनुसार  रविवार सुबह काशी गांव के तालाब में तैरते बोरे को देखा तो बोरे को बाहर निकाल लिया जिसमें मुस्लिम पहनावे के साथ एक महिला का शव मिला जिसे देख लोग दंग रह गए, जिसकी जानकारी ग्रामीणों ने तुरंत पुलिस को दी।रामपुर मनिहारान थाना क्षेत्र के गांव किरसनी निवासी बादल (26) पुत्र राजपाल शुक्रवार की शाम छह बजे घर से किसी काम से निकला था, इसके बाद वह नहीं लौटा, इस पर परिजनों ने उसकी तलाश की, लेकिन पता नहीं चल सका,शनिवार की दुपहर बाद दो बजे ग्रामीणों ने पुलिस को सूचना दी कि गांव छिंदबना के पास एक युवक का शव पड़ा है, सूचना पर थाना प्रभारी जसवीर सिंह मय फोर्स घटनास्थल पर पहुंचे, उन्होंने आस पास के लोगों से शव की पहचान कराई तो उसकी शिनाख्त बादल पुत्र राजपाल के रूप में हुई, युवक अविवाहित था, सूचना के बाद युवक के परिजनों में कोहराम मच गया, वे रोते बिलखते मौके पर पहुंचे, इसके बाद पुलिस ने शव का पंचनामा भर पोस्टमार्टम पर भेजा, मृतक के सिर पर चोट के निशान थे,मृतक के भाई अतर सिंह ने हत्या की आशंका जताते हुए थाने में तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है,

खबर बडी दुखद है,

कोतवाली हाथरस गेट क्षेत्र के मथुरा रोड हतीसा पुल के नीचे रेलवे ट्रैक पर सेल्फी ले रहे दो किशोर ट्रेन की चपेट में आ गए जिससे उनके परखच्चे उड़ गए, दोनों की मौके पर ही मौत हो गई, पुलिस ने दोनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा, पोस्टमार्टम हाउस पर मृतकों के परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल हो रहा था, कोतवाली सदर इलाके की भुर्जियान गली घंटाघर निवासी मनोज कुमार सक्सेना का 16 साल का बेटा कृष्णा और बंटी कश्यप का 14 साल का बेटा निशांत रविवार की दोपहर को अपने एक दोस्त के साथ बाइक पर सवार हो कहीं जा रहे थे, हतीसा पुल के पास उनका दोस्त उन्हें यहां छोड़ कर पेट्रोल डलवाने चला गया, इसी बीच कृष्णा व निशांत रेलवे ट्रैक पर हाथरस की ओर से आती ट्रेन के साथ सेल्फी लेने लगे, लोगों ने काफी शोर मचाया लेकिन वे नहीं हटे, इतने में वे ट्रेन की चपेट में आ गए और दोनों किशोरों के परखच्चे उड़ गए, हादसे के बाद मौके पर भीड़ लग गई। इलाका पुलिस भी पहुंच गई, कृष्णा की शिनाख्त मौके पर ही हो गई। दोनों शवों को पुलिस ने पोस्टमार्टम हाउस पहुंचाया, यहां पर मृतकों के परिवार के लोग भी पहुंच गए, इन दोनों के तीसरे साथी के बारे में पुलिस जानकारी जुटाने में लगी है, 

खबर नेताओ की है,

मुजफ्फरनगर की मीरांपुर विधानसभा सीट से भाजपा प्रत्याशी प्रशांत गुर्जर का सामने आया है, जिसमें वह धर्म के नाम पर वोट मांग रहे हैं,उनके बयान को लेकर मीरांपुर क्षेत्र में कडी प्रतिक्रिया हुई है और साम्प्रदायिक बयान की लोगों ने कड़ी आलोचना भी की है,पुलिस के अनुसार थाना ककरौली क्षेत्र के ग्राम चौरावाला में बिना अनुमति एवं आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन एवं कोविड-19 संक्रमण से बचाव के उपकरणों के बिना विधानसभा मीरापुर से भाजपा प्रत्याशी प्रशांत चौधरी द्वारा अपने 35-40 अज्ञात समर्थकों के साथ जनसभा किए जाने के संबंध में वायरल वीडियो की जांच की गई तो जांच में पाया गया कि  विधानसभा 16 मीरापुर मुजफ्फरनगर से भाजपा प्रत्याशी प्रशांत चौधरी पुत्र रिछपाल सिंह निवासी सेक्टर 2 राजनगर गाजियाबाद द्वारा अपने 35-40 समर्थकों के साथ वीर सिंह पुत्र कबूल सिंह निवासी ग्राम चौरावाला के मकान पर बिना अनुमति एवं आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन करते हुए जनसभा का आयोजन किया गया, जिसके संबंध में थाना ककरौली  पर प्रशांत चौधरी, वीर सिंह उपरोक्त व 35-40 अज्ञात के विरुद्ध मुअसं 15/22 धारा 188/269/270/171एच/505(2) आईपीसी, 125 लोक प्रतिनिधित्व अधिनियम एवं 51 आपदा प्रबंधन अधिनियम 2005 एवं 3(1) महामारी अधिनियम 2020 के अंतर्गत अभियोग पंजीकृत किया गया है,भाजपा पार्टी के विधानसभा प्रत्याशी प्रशांत गुर्जर का एक विवादित वीडियो जमकर वायरल हुआ, वायरल वीडियो ककरौली थाना क्षेत्र के गांव चौरावाला  में बीर सिंह पाल के आवास का बताया जा रहा है  जिसमें भाजपा प्रत्याशी प्रशांत गुर्जर आदर्श आचार संहिता की खुलकर धज्जियां उड़ाते दिखाई दे रहे हैं, कोरोना काल में लोगों की जान का खतरे में डालकर बिना मास्क और बिना एहतियात बरते बड़ी जनसभाएं की जा रही है, वायरल वीडियो में भाजपा प्रत्याशी धर्मवाद और जातिवाद पर वोट मांगते हुए कहते है कि मैं हिन्दू हूँ और चाहे बाहर का हूं, पर हूं तो गुर्जर ही। धर्मवाद का जहर घोलते हुए भाजपा प्रत्याशी प्रशांत गुर्जर ने कहा कि वह कट्टर है, तो हम भी कट्टर है। आगे बोलते हुए कहा कि भाजपा हिन्दुओं की पार्टी और सपा मुसलमानों की पार्टी है,लोगों को पार्टी के नाम पर बांटकर आमने-सामने की लड़ाई करने की बात करते हुए साम्प्रदायिक सौहार्द पर चोट करने की कोशिश की, देर रात्रि ककरौली थाने में मामला दर्ज कर लिया गया है, 

खबर खतौली से है, विधानसभा चुनाव को शान्तिपूर्वक सम्पन्न कराने की कवायद के चलते जनपद के पुलिस थानों के बीच अवैध तमन्चा फैक्ट्री पकड़कर एक दूसरे से आगे निकलने की लगी होड़ के दौरान कोतवाली पुलिस ने मौत के एक सौदागर को भारी मात्रा में अवैध असलाह सहित गिरफ्तार करके जेल रवाना किया है,कोतवाल धर्मेन्द्र कुमार ने बताया कि मुखबिर द्वारा बुढ़ाना रोड़ बाईपास पुल के नीचे अवैध तमन्चा फैक्ट्री संचालित होने की सटीक सूचना देने पर की गयी छापामार कार्यवाही में शानू पुत्र यासीन निवासी काँच का पुल थाना लिसाड़ी गेट जनपद मेरठ को रंगे हाथों गिरफ्तार किया गया, मौके से भारी मात्रा में बने-अधबने तमन्चों व कारतूसों के अलावा वैल्डिंग मशीन, ड्रिल मशीन, ग्राइन्डर आदि उपकरण बरामद हुए, गिरफ्तार अभियुक्त शानू द्वारा अवैध असलाह विधानसभा चुनाव में खपाने की स्वीकारोक्ति करने पर पुलिस ने दफा 25 का मुक़दमा दर्ज कर इसे जेल भेज दिया,  उल्लेखनीय है कि विधानसभा चुनाव की घोषणा होते  ही जनपद पुलिस द्वारा अवैध असलाह बनाने की फैक्ट्रियां पकड़कर गुडवर्क करने का सिलसिला लगातार जारी है 

खबर बागपत जिले की है, गत सोमवार को लापता किशोरी का शव बोरे में अर्धनग्न अवस्था में मिला था, जिसके बाद परिजनों ने गांव के ही एक रिटायर्ड सैनिक के परिवार और चिकित्सक पर हत्या का आरोप लगाया था, किशोरी का शव रिटायर्ड फौजी की छत पर बोरे में मिलने से पुलिस ने जांच शुरू करते हुए फौजी को हिरासत में ले लिया लेकिन जब पुलिस जांच आगे बढ़ी तो चौकाने वाला खुलासा हुआ,जिसमें बिनौली के शेखपुरा गांव निवासी रिटायर्ड फौजी को फंसाने के लिए मृतक किशोरी के भाई ने ही अपने रिश्तेदार के साथ मिलकर हत्या को अंजाम दिया था, इसके बाद भाई ने बहन के शव को बोरे में बंदकर फौजी की घर पर रख दिया, पुलिस ने इस मामले में आरोपी रिश्तेदार को गिरफ्तार कर सगे भाई को हिरासत में लिया है,थाना बिनौली के गांव शेखपुरा निवासी शहनुमा पुत्री सईद गत शनिवार को संदिग्ध हालात में लापता हो गई थी, जिसको लेकर शहनुमा के भाई नाजिम ने बिनौली थाने में तहरीर दी थी कि उसकी बहन को बुखार व सिरदर्द था, वह पड़ोसी अप्रशिक्षित चिकित्सक बहरूल पुत्र सनव्वर के पास दवा लेने गई थी, इसके बाद से घर नहीं लौटी, शहनुमा को लापता करने का बहरूल व उसके परिजनों पर आरोप लगाया था, पुलिस शिकायत मिलने के बाद से परिजनों के साथ शहनुमा को तलाश रही थी, पुलिस फौजी के मकान की छत पर तलाशने पहुंची तो वहां पर बोरे में अर्द्धनग्न हालत में किशोरी का शव मिलने पर परिजनों ने हत्या करने का आरोप लगाया,एसपी नीरज कुमार जादौन ने बताया कि पुलिस ने जांच के दौरान किशोरी के भाई नाजिम व गिरफ्तार रिश्तेदार बरनावा निवासी एजाज से पूछताछ की, जिसमें अभी तक सामने आया कि किशोरी के चचेरे भाई शकील उर्फ टिकारू व युवक एजाज ने मिलकर किशोरी की हत्या कर दी,इस मामले में रिटायर्ड फौजी सनव्वर व उसके बेटे बहरूल को फंसाने के लिए शव बोरी में बंद करके मकान की छत पर रख दिया

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

सपा समर्थित उम्मीदवार श्रीमती उजमा आदिल की हार की समीक्षा

सरधना के मोहल्ला कुम्हारान में खंभे में उतरे करंट से एक 11 वर्षीय बच्चे की मौत,नगर वासियों में आक्रोश

विधायक अताउर्रहमान के भाई नसीम उर्रहमान हज सफर पर रवाना