अनीता देवी बहेड़ी कल दिनांक 29/04/2023 को समाजवादी पार्टी कार्यालय बहेड़ी पर बहेड़ी विधायक श्री अता उर रहमान जी के नेतृत्व में एक सभा का आयोजन हुआ जिसमें बहेड़ी विधायक श्री अता उर रहमान जी ने सभा में मौजूद रहे सैकड़ों कार्यकर्ताओं और सभा में आए भारी जन समूह को सम्बोधित करते हुए कहा कि कभी बसपा से सपा और कभी सपा से बसपा में जाना इस बात को दर्शाता है कि बंदा किसी पार्टी का वफ़ा दार नहीं है इसी लिए इस बार नगर पालिका अध्यक्ष पद के चुनाव में सपा समर्थित उम्मीदवार श्रीमती उज़मा रशीद को अपना बेशकीमती वोट देकर भारी बहुमत से विजई बनाएं सभा में मौजूद रहे बहेड़ी नगर पालिका परिषद के पूर्व चेयरमैन श्री अंजुम रशीद साहब ने सभा में मौजूद सभी लोगों से उजमा रशीद को भारी बहुमत से जिताने की पुरजोर अपील की इस मौके पर दम खोदा ब्लॉक के पूर्व प्रमुख हाजी वफ़ा उर रहमान जी, नगर अध्यक्ष लईक अहमद चांदनी, विधानसभा अध्यक्ष नासिर रजा खां,ज़िला उपाध्यक्ष चौधरी विजेंद्र सिंह, ब्लॉक प्रमुख प्रत्याशी रहे चौधरी अनित पाल सिंह , बहेड़ी निकाय चुनाव प्रभारी जनाब तारिक लिटिल , नगर प्रभारी नसीम उर रहमान जी, ज़ोन प्रभारी
सरधना (मेरठ) शादी की खुशियां उस वक्त मातम में बदल गई जब बारात में जा रही एक कार अनियंत्रित होकर पेड़ से टकरा गई। जिसमें कई युवक घायल होने के साथ एक की मौत हो गई । सरधना थाना क्षेत्र की कुशावली गांव के निकट तेज रफ्तार अनियंत्रित कार पेड़ से टकराने के बाद पलट गयी । चालक सहित चार युवक गंभीर रूप से घायल हो गए। राहगीरों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने सभी घायलों को भारी मशक्कत के बाद कार से निकाल कर अस्पताल भेजा । अस्पताल जाते समय एक किशोर की मौत हो गयी । कार सवार युवक एक बारात में जारहे थे । हादसे की जानकारी मिलने पर कार सवार युवकों के परिजनों में हड़कंप मच गया किशोर की मौत की खबर मिलते ही उसके परिजनों में मातम का माहौल है । जानकारी के मुताबिक सरधना के मौहल्ला कमरा नवाबान निवासी हाजी तराबुद्दीन मलिक के पुत्र की बारात मुजफ्फरनगर जा रही थी । जिसमें तल्हा पुत्र इमरान निवासी बेलदारान, अरशद पुत्र अख्तर निवासी गढ़ी खटीकान, अयान पुत्र जावेद व सुहेल पुत्र नईमुद्दीन निवासी कमरा नवाबान व बुधबाजार निवासी आफताब पुत्र शफीक एक कार से जा रहे थे । जैसे ही इनकी कार कुशावली और सलावा गांव के बीच पहुंची तो चा
अनीता देवी बहेडी कल दिनांक 19/05/2023 को समाजवादी पार्टी कार्यालय बहेड़ी पर बहेड़ी विधायक श्री अता उर रहमान जी की अध्यक्षता में एक मीटिंग हुई जिसमें सपा समर्थित उम्मीदवार श्रीमती उजमा आदिल की हार की समीक्षा और उस पर विस्तार से चर्चा हूई चर्चा का जो लब्बे लुबाब निकला वो ये है कि श्रीमती उजमा पत्नी आदिल रशीद की संभावित जीत से घबराए विरोधियों का एक ही मकसद रह गया के किसी भी तरह से उजमा पत्नी आदिल रशीद को हराया जाए भले ही बी, जे, पी, जीत जाए सपा समर्थित उम्मीदवार उजमा आदिल को हराने के लिए धन बल का बेजा इस्तमाल किया गया और नगर की भोली भाली जनता की आंखों पर भ्रम की काली पट्टी बांध दी जिससे जनता भर्मित हो गई और इसका नतीजा ये हुआ कि सारा वोट कई हिस्सों में बिखर गया और बी जे पी की जीत का रास्ता आसान हो गया और वो जीत गई नाम निहाद रहबरी का दावा करने वाले नेताओं का खेल जबतक जनता समझी तब तक बहुत देर हो चुकी थी और कारवां लुट चुका था बहेड़ी नगर की जनता अपने को ठगा सा महसूस करने लगी लोग पछता रहे हैं और आगे से ऐसे लोगों को सबक सिखाने का मन बना रहे है कार्यकर्ताओ को संबोधित करते हुए बहेड़ी विधाय
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें
9599574952