बहेड़ी में बुधवार को साप्ताहिक बाजार लगने के विरोध में व्यापार मंडल मीना बाजार एवं शहर के व्यापारियों ने साप्ताहिक बाजार ना लगवाने के संबंध में एसडीएम को शिकायती पत्र सौंपा,

बेताब समाचार एक्स्प्रेस के लिए बहेड़ी से अनीता देवी की रिपोर्ट

बहेड़ी में कुछ सप्ताह से बुधवार के दिन लगने वाली साप्ताहिक बाजार के विरोध को लेकर व्यापार मंडल बहेड़ी मीना बाजार वा शहर के व्यापारियों के साथ आज तहसील कार्यालय में एसडीएम बहेड़ी से मिले,



सभी व्यापारी ने एक स्वर में बुधवार के दिन लगने वाली अवैध बाजार को खत्म करने की मांग एसडीएम के सामने  रखी 

व्यापारियों ने कहा बुधवार को लगने वाली साप्ताहिक बाजार को तुरंत बंद किया जाना चाहिए क्योंकि इसमें बाहर के दुकानदार आते हैं जिसमे कोविड के नियमो का पालन नही किया जाता और बीमारी फैलने का खतरा बना रहता है। 

व्यापार मंडल के नगर अध्यक्ष सलीम रहवर ने कहा बुधवार को लगने वाली साप्ताहिक बाजार से बहेड़ी के दुकानदारों और कारोबारियों को तगड़ा नुकसान उठाना पड़ रहा है क्योंकि बाजार में लगाने वाले यह दुकानदार ना तो कोई टैक्स देते हैं ना नगरपालिका को कोई कोई शुल्क देते हैं ना जीएसटी देते हैं, जिससे सरकारी राजस्व का नुकसान होता है, जबकि शहर के दुकानदार जीएसटी, इनकम टेक्स, सेल्स टैक्स, के साथ साथ दुकानों का मोटा किराया बिजली का बिल भी देते हैं जिससे सरकारी राजस्व में मुनाफा होता है, और बाजार के लगने के कारण सैकड़ो दुकानदारों को नुकसान उठाना पढ़ रहा है। ओम प्रकाश गुप्ता ने कहा अवैध बाजार लगने के कारण शहर का दुकानदार भुखमरी के कगार पर पहुंच जाएगा क्योंकि दुकानदारों के अनेक प्रकार के खर्च होते हैं जबकि बाजार में फड़ लगाने वाला अकेला व्यक्ति होता है उसको पर किसी तरीके का कोई भी खर्च नहीं होता है। 

व्यापार मंडल के उपाध्यक्ष अमर रशीद ने कहा बाजार लगने से बहेड़ी के हजारों व्यापारियों का काम खराब होता जा रहा है 

शहर के दुकानदार भुखमरी के कगार पर ना पहुंच जाए इसके लिए बहेड़ी व्यापार मंडल वा बहेड़ी मीना बाजार एसोसिएशन के दुकानदार आज एसडीएम बहेड़ी से मिले तथा उनके सामने अपनी समस्या रखी, व्यापारियों की बात सुनकर एसडीएम बहेड़ी ने आश्वासन दिया कि वह इस संबंध में कोतवाल बहेड़ी से बात करेंगे तथा बुधवार के दिन लगने वाली इस अवैध बाजार को बंद करवाएंगे। 

इसके बाद व्यापारी जुलूस की शक्ल में कोतवाली पहुंचे वहां उन्होंने कोतवाल बहेड़ी के सामने अपनी बात रखी प कोतवाल बहेड़ी ने पूरी बात सुनकर व्यापारियों को आश्वासन दिया की अवैध बाजार लगाने वालों पर कार्रवाई की जाएगी तथा चौकी इंचार्ज महोदय को निर्देश दिया कि कल बुधवार के दिन लगने वाली अवैध बाजार को ना लगने दिया जाए 

बहेड़ी व्यापार मंडल के पदाधिकारी कोतवाल साहब के आश्वासन पर संतुष्ट हो गए तथा यह कहा कि हमें कोतवाल साहब की बात पर भरोसा है और उम्मीद है प्रशासन व्यापारियों की बातों को अवश्य सुनेगा अगर प्रशासन ने बहेड़ी के व्यापारियों की समस्या का समाधान नहीं किया तो कल सभी व्यापारी स्वयं मौके पर जाकर बुधवार को लगने वाली अवैध बाजार को बंद कराने को बाध्य होंगे तथा धरना प्रदर्शन करने को बाध्य होंगे और इसकी सभी जिम्मेदारी बहेड़ी प्रशासन की होगी।।

आज के इस कार्यक्रम में बहेड़ी व्यापार मंडल से नगर अध्यक्ष सलीम रहवर, हाजी सहीद गोल्डन, रितिन गोयल, हाजी इश्तियाक अहमद, ओम प्रकाश गुप्ता, पंकज गुप्ता, जलीस शाह जी, अलीम पप्पू, तैयब कासमी, शादाब जाफरी, उमर रशीद, कमरुज्जमा सानू, अजीम डायमंड, सलीक वहलीम, आमिर रसीद, मोहम्मद साजिद शेरी, शफीक अहमद, सहित सैकड़ों व्यापारी मौजूद रहे

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

सपा समर्थित उम्मीदवार श्रीमती उजमा आदिल की हार की समीक्षा

सरधना के मोहल्ला कुम्हारान में खंभे में उतरे करंट से एक 11 वर्षीय बच्चे की मौत,नगर वासियों में आक्रोश

विधायक अताउर्रहमान के भाई नसीम उर्रहमान हज सफर पर रवाना