बैरिस्टर असदुद्दीन ओवैसी के सवालों के जवाब समाजवादी पार्टी की प्रवक्ता सुमैया राणा से दिलवा रहे हैं, अखिलेश यादव, आखिर क्यों?

बेताब समाचार एक्सप्रेस के लिए बरेली से मुस्तकीम मसूरी की रिपोर्ट, 

असदुद्दीन ओवैसी पहले अपने प्रदेश में उप मुख्यमंत्री बनाने की मांग करें फिर यूपी आए - सुमय्या राना

यह समय योगी मोदी की जन विरोधी नीतियों से लड़ने का मगर असदुद्दीन ओवैसी अखिलेश यादव से लड़ने का काम कर रहे हैं- सुमय्या राना

असदुद्दीन ओवैसी भाजपा की बी टीम बनकर भाजपा को फायदा पहुंचाने का काम कर रहे हैं जनता ने बिहार और पश्चिम बंगाल देखा है - सुमय्या राना

बरेली, समाजवादी पार्टी की प्रवक्ता सुमय्या राना ने गुल पैलेस मैरिज हाल जगतपुर में अल्पसंख्यक एवं महिला संवाद कार्यक्रम को संबोधित किया सुमय्या राना ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि वर्तमान सरकार महिला विरोधी है अल्पसंख्यक विरोधी है और लोकतंत्र को बचाने के लिए 2022 में भाजपा सरकार को हटाना बहुत जरूरी है।


सुमैया राणा ने सीधे मोर्चा खोलते हुए कहा कि उत्तर प्रदेश में ओवैसी भाजपा की बी टीम बन कर काम कर रहे हैं जो काम उन्होंने बिहार और पश्चिम बंगाल में किया वही काम उत्तर प्रदेश में कर रहे हैं यह समय भारतीय जनता पार्टी की योगी मोदी सरकार से लड़ने का है मगर ओवैसी के सभी कार्य व बंटवारे की राजनीति सिर्फ भाजपा को फायदा पहुंचाने का कार्य कर रही है सुमय्या राना ने कहा की महिलाओं एवं अल्पसंख्यकों के हक और हुकूक को मजबूत करने के लिए उत्तर प्रदेश में 2022 में अखिलेश यादव की सरकार आना बहुत जरूरी है समाजवादी पार्टी में सदैव महिलाओं को हक को सम्मान देने का काम किया है ।

इस मौके पर मुख्य रूप से सुमय्या राना राष्ट्रीय प्रवक्ता समाजवादी पार्टी, मयंक शुक्ला मोंटी प्रवक्ता, रीना खान -सदस्य राष्ट्रीय कार्यकारणी महिला सभा, सय्यद फरहान अली- प्रदेश सचिव समाजवादी छात्र सभा, मोहम्मद कलीमुद्दीन - महानगर सचिव, नमन मिश्रा, असलम खान धंतिया- ज़िला अध्यक्ष अल्पसंख्यक सभा, भारती सिंह- ज़िला अध्यक्ष महिला सभा, अजय पटेल - महानगर अध्यक्ष छात्र सभा, अविनाश मिश्रा - ज़िला उपाध्यक्ष छात्र सभा, रिहाना खान-महानगर अध्यक्ष महिला सभा, शब्बो खान- विधानसभा अध्यक्ष भोजीपुरा, ब्रजेश आज़ाद- लोहिया वाहिनी, शहज़ाद मलिक- विधानसभा अध्यक्ष कैन्ट छात्र सभा, मेहनाज़ खान, नईम अंसारी, यामीन खान -पार्षद, मेराज अंसारी-पार्षद, सादिक अंसारी, नन्हे अंसारी, बब्बू गद्दी, इमरान खान, ज़ुबैर खान, आदि लोग मौजूद रहे ।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

सपा समर्थित उम्मीदवार श्रीमती उजमा आदिल की हार की समीक्षा

सरधना के मोहल्ला कुम्हारान में खंभे में उतरे करंट से एक 11 वर्षीय बच्चे की मौत,नगर वासियों में आक्रोश

विधायक अताउर्रहमान के भाई नसीम उर्रहमान हज सफर पर रवाना