पूर्व मंत्री अताउर रहमान के समर्थन में बहेड़ी के ग्राम छितौनियां में हुईं बड़ी सभा के आयोजक पंडित नरेंद्र शर्मा एवं चौधरी रणधीर सिंह थे सभा की अध्यक्षता बायोवृद्ध चौधरी फकीर सिंह जी ने की,

 बेताब समाचार एक्स्प्रेस के लिए बहेड़ी से अनीता देवी की रिपोर्ट

बहेड़ी के ग्राम छितौनियां में एक बड़ी सभा की।कार्यक्रम के आयोजक पंडित नरेन्द्र शर्मा एवं चौधरी रनदीप सिंह रहे। और अध्यक्षता बयोबृध चौधरी फकीर सिंह जी ने की। और पूर्व मंत्री श्री अताउर्रहमान जी का फूलमाला पहनाकर स्वागत किया।





सभा को संबोधित करते हुए पूर्व मंत्री श्री अताउर्रहमान जी ने कहा कि भाजपा सरकार ने कहा था कि किसानों की आय दुगनी करेंगे, दो करोड़ लोगों को प्रतिवर्ष नौकरियां देंगे, महंगाई कम कर देंगे। लेकिन भाजपा सरकार के यह सारे वायदे खोखले साबित हुए। आज किसानों को फसल का उचित दाम नहीं मिल पा रहा है। नौजवान हाथों में डिग्रियां लेकर दर-दर भटक रहा है। डीजल, पेट्रोल, गैस के दाम दोगुने हो गए।खाने का तेल व खाद्य सामग्रियों पर इतनी महंगाई बढ़ चुकी है कि गरीब आदमी को दो वक्त की रोटी भी कमाना मुश्किल हो चुका है। यह लोग हिंदू मुस्लिम और धर्म की आड़ लेकर राजनीति करते हैं।

  बहेड़ी भाजपा विधायक ने अपने पांच साल के कार्यकाल में कहीं पर कोई भी विकास का काम नहीं किया। समाजवादी पार्टी के द्वारा किए हुए कार्यों का शिलान्यास पर शिलान्यास कर रहे हैं। सपा सरकार के समय में बनी सड़कों पर अपने नाम के बोर्ड लगा कर जनता को भ्रमित करने में लगे हैं। भाजपा विधायक के संरक्षण में खनन, घूसखोरी और भूमाफियाओं का काम बड़े पैमाने पर चल रहा है।

  समाजवादी पार्टी की सरकार के कार्यकाल में बहेड़ी विधानसभा में बहेड़ी से बरेली फोरलेन, शीशगढ़, शेरगढ़, रिछा जहानाबाद रोडों का चौड़ीकरण करके बनवाया। पांच बड़े पावर हाउस बनवाये, फरीदपुर में सी एच सी हॉस्पिटल, बहेड़ी नगर में पचास बेड का हॉस्पिटल, फूड मेगा प्लांट, रुड़की में आईटीआई कॉलेज और तमाम विकास के कार्य करवाने का काम किया।

 उत्तर प्रदेश की जनता इस भाजपा के शासन से त्रस्त हो चुकी है। हम आप सब लोग मिलकर 2022 के चुनाव में राष्ट्रीय अध्यक्ष आदरणीय अखिलेश यादव जी के नेतृत्व में समाजवादी पार्टी की सरकार बनाने का काम करें। तभी गरीबों, मजदूरों, किसानों और नौजवानों का विकास होगा। और उत्तर प्रदेश में खुशहाली आएगी।

  सभा में बड़ी तादाद में महिलाएं भी मौजूद रहीं। और पूर्व मंत्री श्री अताउर्रहमान जी को अपनी दुआओं से नवाजा और कहा कि बहेड़ी विधानसभा से 2022 के चुनाव में हम सब महिलाएं, पुरुष, नौजवान मिलकर आपको भारी मतों से विजयी बना कर विधायक बनाने का काम करेंगे।

  इस मौके पर जिला उपाध्यक्ष चौधरी विजेंदर सिंह, जिला सचिव आरिफ एडवोकेट, पूर्व ब्लाक प्रमुख हाजी वफाउर्रहमान जी, निवर्तमान चेयरमैन गन्ना सोसायटी केंद्र पाल सिंह गंगवार, जिला सदस्य चौधरी अमित सिंह, युवजन सभा जिला सचिव पुष्पेंद्र सिंह,सरदार बूटा सिंह गुरांयां, महासचिव हाशिम अली, कोषाध्यक्ष हरस्वरूप मौर्य, वरिष्ठ सपा नेता पीर मोहम्मद, वरिष्ठ सपा नेता अनवार मलिक, राजू मौर्य, ब्लाक अध्यक्ष महेन्द्र सक्सेना भुर्जी, चौधरी धनेश सिंह, पंडित प्रमोद सारस्वत, पंडित डेविड सारस्वत, पंडित रामेश्वर दयाल शर्मा,पं. लालता प्रसाद शर्मा, ठाकुर कमल सिंह, प्रमोद गंगवार, चौ. राजेंद्र सिंह, चौ. गिरवर सिंह, चौ. विजेंद्र सिंह, चौ. शूरवीर सिंह, चौधरी बच्चों सिंह चौ. राजेंद्र सिंह, चौ. मनजीत सिंह चौ. ओंकार सिंह. राम प्रकाश दिवाकर, पीतम राम श्रीवास्तव, रामसुख मौर्य, लीलाधर मौर्य, खेमकरण मौर्य, नत्थू लाल मौर्य, प्रकाश मौर्य, हरीश श्रीवास्तव, बिहारी लाल मौर्य, थान सिंह मौर्य, विजेंद्र पाल मौर्य, चौ. अजय सिंह, चौ. विनीत सिंह, चौ.अजीत सिंह, चौ. लवजीत सिंह, नंदराम कोरी, पंडित अमन शर्मा, मा. राम चंद्र राठौर, सोमपाल मौर्य, चोखे लाल दिवाकर, गंगाराम राठौर, बीडीसी घनश्याम दास, नारायण दास, राममूर्ति शर्मा, कम्मू मलिक, के साहब, इकबाल अहमद टायर वाले, असलम भय्ये,इमरान रजा, मुशर्रफ अंसारी, तौफीक मलिक,अनु मलिक, शकील फास्ट, अख्तर नवाज, चंदन खां, शुभम शर्मा, रजत गुप्ता, जावेद जलीस, हिमांशु मौर्य, विधानसभा मिडिया प्रभारी विजय शर्मा आदि मौजूद रहे।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

सपा समर्थित उम्मीदवार श्रीमती उजमा आदिल की हार की समीक्षा

सरधना के मोहल्ला कुम्हारान में खंभे में उतरे करंट से एक 11 वर्षीय बच्चे की मौत,नगर वासियों में आक्रोश

विधायक अताउर्रहमान के भाई नसीम उर्रहमान हज सफर पर रवाना