बहेड़ी स्थित श्री रामलीला मैदान के निकट प्रख्यात बासी मटकी कई सौ बीघा जमीन पर भू माफियाओं द्वारा अवैध कब्जा किया जा रहा है,
बेताब समाचार एक्स्प्रेस के लिए बहेड़ी से अनीता देवी की रिपोर्ट
हिंदू समाज की आस्था के प्रतीक मठ मंदिरों पर अवैध कब्जा किसी भी हालत में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा, अर्पित राज कक्कड़
बरेली /बहेड़ी स्थित श्री राम लीला मैदान के निकट प्रख्यात, बासीमठ की कई सौ बीघा जमीन पर बहेड़ी के भूमाफियाओं द्वारा हों रहे अवैध कब्जे की आज महाराज जी के द्वारा सूचना मिलने पर महाराज जी के पास बरेली पहुंचे भाजपा नेता अर्पित राज कक्कड़ ने आज तत्त्काल एसडीएम बहेड़ी से वार्ता की,एस डी एम बहेड़ी की वार्ता से संतुष्ट होकर भाजपा नेता अर्पित राज कक्कड़ ने महाराज जी को आश्वस्त किया
कि कोई भी भूमाफिया योगीराज में किसी भी हिंदू समाज की आस्था के प्रतीक मठ मंदिरों पर अवैध कब्जा नहीं कर पाएगा अगर किसी भूमाफिया ने किसी भी मठ मंदिर या किसी और धार्मिक स्थल की जगह पर कब्जा किया तो उसे किसी भी किसी भी हालत मे बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।
कि कोई भी भूमाफिया योगीराज में किसी भी हिंदू समाज की आस्था के प्रतीक मठ मंदिरों पर अवैध कब्जा नहीं कर पाएगा अगर किसी भूमाफिया ने किसी भी मठ मंदिर या किसी और धार्मिक स्थल की जगह पर कब्जा किया तो उसे किसी भी किसी भी हालत मे बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें
9599574952