सपा के पूर्व मंत्री अताउर रहमान के समर्थन में दमखोदा ब्लॉक के पूर्व प्रमुख हाजी बफा उर रहमान ने किया कई गांवों का दौरा,

 बेताब समाचार एक्स्प्रेस के लिए बहेड़ी से अनीता देवी की रिपोर्ट

बहेड़ी दमखोदा ब्लॉक के पूर्व प्रमुख हाजी बफा उर रहमान ने अपनी टीम के साथ ग्राम हिशमा, ग्राम राठ एवं ग्राम खड़ा रामपुर पहुंच कर ग्राम वासियों एवं सपा कार्यकर्ताओं से मिले हैं और 21 दिसंबर को बहेड़ी बाईपास स्थित मधुर मिलन वेंकट हाल में होने वाले समाजवादी युवा सम्मेलन को भारी संख्या में पहुंचकर सफल बनाने की अपील की। 




ग्राम हिशमा मैं ब्लॉक अध्यक्ष जितेंद्र मौर्या के निवास पर विधानसभा उपाध्यक्ष मुशर्रफ अंसारी सोमपाल मौर्य राम अवतार उर्फ बरार साहब रिछा नगर अध्यक्ष जावेद जलीस शुभम शर्मा उर्फ चिंटू पंडित सेक्टर प्रभारी चंदन खान बबलू कश्यप डोरीलाल कश्यप अमृतलाल मौर्य सूरजपाल मौर्य देवेंद्र मौर्य गणपत सिंह गंगवार शेर सिंह गंगवार आदि मौजूद रहे, इसके अलावा राठ सेक्टर 29 में विधानसभा उपाध्यक्ष मुशर्रफ अंसारी शुभम शर्मा मिंटू पंडित सोमपाल मौर्य अजय पाल मौर्य छत्रपाल गंगवार छेदा लाल रिक्शा नगर अध्यक्ष जावेद जली सेक्टर प्रभारी चंदन का मौसम का प्रधान जी जाहिद खान सेक्टर प्रभारी नारायणदास बेलदार रामअवतार बरार पूर्व प्रधान सगीर अहमद शरीफ अहमद पूर्व प्रधान पूर्व प्रधान शमशाद मलिक रईस अहमद शकील अहमद आदि मौजूद रहे, इसके अलावा ग्राम खड़ा रामपुर, सेक्टर 33 में रघुवीर जी के निवास पर विधानसभा उपाध्यक्ष मुशायरा पंसारी ब्लाक अध्यक्ष जितेंद्र मौर्य सोमपाल मौर्य खूब करण वीरपाल यादव विजय यादव भीमसेन शुभम शर्मा विटू पंडित, विजेंद्र श्रीवास्तव प्रधान सेक्टर प्रभारी शांति पाल गंगवार राम अवतार गंगवार जावेद जली चंदन का मुलायम सिंह मौर्य आदि मौजूद रहे,

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

बी, जे, पी, छोड़ कर समाजवादी पार्टी में आए ज़िला पंचायत अध्यक्ष विजय बहादुर यादव जी ने श्रावण मास के प्रथम सोमवार पर एक विशाल भंडारे का आयोजन किया।

बहेड़ी विधायक व प्रदेश महासचिव अता उर रहमान के नेतृत्व में बहेड़ी विधानसभा क्षेत्र के कार्यकर्ता समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव से मिले

पीलीभीत सदर तहसील में दस्तावेज लेखक की गैर मौजूदगी में उसका सामान फेंका, इस गुंडागर्दी के खिलाफ न्याय के लिए कातिब थाना कोतवाली पहुंचा*