अखिल भारतीय कांग्रेस विचार विभाग की उपाध्यक्ष डॉक्टर जया शुक्ला ने उत्तराखंड राज्य स्थापना दिवस पर शहीदों को किया नमन

 बेताब समाचार एक्सप्रेस के लिए मुस्तकीम मंसूरी की रिपोर्ट

उत्तराखंड का जो विकास तेजी से स्वर्गीय नारायण दत्त तिवारी जी ने किया उसे भगवा सरकार ने नष्ट किया  जया शुक्ला

नई दिल्ली, अखिल भारतीय कांग्रेस के विचार विभाग की उपाध्यक्षा डॉक्टर जया शुक्ला ने उत्तराखंड राज्य स्थापना दिवस पर आंदोलन के शहीदोँ को कोटि कोटि नमन करते हुए कहा कि उत्तराखंड का हर वासी आंदोलनरत था, पर हमारी आशा के अनुरूप उत्तराखंड अभीभी दीख नहीँ रहा। जो विकास तेज़ीसे स्व.तिवारीजी ने किया, उसे भगवा सरकार नष्ट कर गई। यही क्रम ज़ारी है, कांग्रेस सरकारेँ बनने पर जो विकास होता है, भाजपा सरकारेँ उसे नष्ट कर देती हैँ।

उन्होँने बेहद चिन्ता व्यक्त करते हुए कहा कि विशेषकर वर्तमान राज्य सरकार ने केवल तीन मुख्यमंत्री बदले और क्रमवार हर क्षेत्र और हर विभाग के रोज़गार समाप्त किए। सीधे सरल मूलवासियोँ के जल-जंगल के हक हकूक छीनेहैँ, आज मात्र 3% ज़मीन इनके पास है। बारंबार आती प्राकृतिक आपदा के बावज़ूद प्राकृतिक संपत्तियोँ का अवैज्ञानिक ग़ैरज़िम्मेदाराना दोहन चल रहा है। यहाँ तक कि कौर्बेट वन के 10,000 वृक्ष भी काटने की आज्ञा हुई। डॉक्टर शुक्ला ने कहा कि आज लगभग हर विभाग के लोग आंदोलनरत हैँ। यहाँ तक कि चारधाम ही है डॉक्टर शुक्ला ने कहा कि हम प्रण लेँ कि आंदोलन की आशाके अनुरूप उत्तराखंड बनाएँगे। तीर्थ पुरोहितोँ के लम्बे उपवास और आंदोलन के बावज़ूद न्याय की प्रतीक्षा

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

सपा समर्थित उम्मीदवार श्रीमती उजमा आदिल की हार की समीक्षा

सरधना के मोहल्ला कुम्हारान में खंभे में उतरे करंट से एक 11 वर्षीय बच्चे की मौत,नगर वासियों में आक्रोश

विधायक अताउर्रहमान के भाई नसीम उर्रहमान हज सफर पर रवाना