समाजवादी पार्टी के पूर्व मंत्री अताउर रहमान ने ग्राम खमरिया डैम का बांध बना रहे किसानों के बीच पहुंच पहुंच कर किसान नेता सरदार जयदीप सिंह बरार के साथ डैम क्षेत्र का भ्रमण किया,
बेताब समाचार एक्सप्रेस के लिए बहेड़ी से अनीता देवी की रिपोर्ट
बहेड़ी 21 नवंबर को समाजवादी पार्टी के पूर्व मंत्री श्री अताउर्रहमान जी ग्राम खमरिया डाम का बांध बना रहे किसानों के बीच पंहुचे।और किसान नेता सरदार जयदीप सिंह बरार से मिले, और उनके साथ पूरा डाम क्षेत्र घूम कर देखा और चल रहे कार्य में अपना आर्थिक सहयोग भी किया।और कहा कि यह डाम का बांध बनाने का कार्य सरकार को करना चाहिए था
लेकिन इस भाजपा सरकार ने कोई भी विकास का कार्य नहीं किया। किसान, नौजवान परेशान हैं मंहगाई आसमान छू रही है।इस मौके पर जिला उपाध्यक्ष चौधरी विजेंदर सिंह, चौ. गजराज सिंह प्रधान जी,बेद प्रकाश कश्यप, ठाकुर सोमपाल सिंह, ठाकुर कृष्ण पाल सिंह, बलवीर गंगवार, चंद्रसेन मौर्य, विजय पाल सिंह, सोमपाल गंगवार, शंकर लाल मौर्य, चौधरी पिंटू सिंह, वाजिद खां, शकील सद्दीकी, पूर्व प्रधान कल्लू खां, नीरज गंगवार, मिडिया प्रभारी विजय शर्मा आदि मौजूद रहे।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें
9599574952