पूर्व प्रत्याशी ब्रह्मपुरी वार्ड हेमराज शर्मा और विजेंद्र वत्स को जिला अध्यक्ष मोहन गोयल व विधायक अजय महावर जिला वरिष्ठ उपाध्यक्ष राजेन्द्र अग्रवाल ने पटका व शॉल डालकर इनका भाजपा परिवार में स्वागत किया।

 उत्तर पूर्वी जिला भारतीय जनता पार्टी में आज जिला कार्यालय पर गोंडा विधानसभा से पूर्व प्रत्याशी ब्रह्मपुरी वार्ड हेमराज शर्मा और विजेंद्र  वत्स को जिला अध्यक्ष मोहन गोयल व विधायक अजय महावर जिला वरिष्ठ उपाध्यक्ष राजेन्द्र अग्रवाल ने पटका व शॉल डालकर इनका भाजपा परिवार में स्वागत किया।

जिला अध्यक्ष मोहन गोयल ने घोषणा करते हुए उपाध्यक्ष के दायित्व पर नियुक्त किया। उन्होंने कहा कि 30 नवम्बर को जिले की कार्यकारिणी भी होनी है जिसमे हमारे समर्पित कार्यकर्ता अनुशासनात्मक पार्टी की रीति नीति को सीखते है। अजय महावर ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की नीतियों और देशप्रेम से प्रभावित होकर ये लोग हमारी भाजपा विचारधारा से जुड़े है और आगे भी ये पार्टी को मजबूती प्रदान करेंगे। राजेन्द्र अग्रवल ने नवनियुक्त पदाधिकारियों को बधाई व शुभकामनाएं प्रेषित की। मीडिया प्रवक्ता दीपक चौहान ने कहा कि नितदिन अलग अलग क्षेत्रों व राजनैतिक पार्टियों से लोग भाजपा परिवार का हिस्सा बन रहे है। राष्ट्रहित सच्ची निष्ठा भाजपा समस्त देशवासियों के विकास के लिए प्रतिवद्ध है। इस मौके पर जिला महामंत्री संजय त्यागी गुलाब सिंह राठौर पूनम चौहान सचिन मावी अर्जुन गुप्ता अक्षय पुरोहित नरेंद्र कुमार नेहा उप्रेती श्री भगवान व अन्य कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

बहेड़ी विधायक व प्रदेश महासचिव अता उर रहमान के नेतृत्व में बहेड़ी विधानसभा क्षेत्र के कार्यकर्ता समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव से मिले

*उत्तर प्रदेश पंचायती राज ग्रामीण सफाई कर्मचारी संघ का स्वच्छता ही सेवा कार्यक्रम हुआ*

संविधान दिवस के मौके पर अंबेडकर पार्क में विधायक अतौर रहमान द्वारा लगवाई गई सोलर लाइट