पैरवी में चली गई सलाउद्दीन की आधी जिंदगी

 *न्याय या अन्याय ! 26 साल में भी सबूत पेश नहीं कर सकी पुलिस, पैरवी में चली गई सलाउद्दीन की आधी जिंदगी और कमाई तो हम किस लोकतंत्र की बात करते ! ऐसे हज़ारो लाखों बेगुनाह मुसलमान जैल में बूढ़ें हो गये या तो मारे जाते फ़र्ज़ी एनकाउंटर में : मो. तारिक़*


(राशिद अली)

      शामली के एक किसान को कारतूस रखने के आरोप से मुक्ति पाने में 26 साल लग गए। कोर्ट ने साक्ष्य के अभाव में उसे बरी कर दिया। उसे 26 साल में 250 से अधिक कोर्ट की तारीखें भुगतनी पड़ी। पैरवी में ही जिंदगी की आधी कमाई चली गई। कोर्ट की दौड़ में पैर के अंगूठे में चोट लगी, जो गैंग्रीन में बदल गई है। 8 सालों से वह इस जख्म को लेकर जिंदा हैं। किसान का कहना है कि पारिवारिक रंजिश के चलते उसे झूठा फंसाया गया था।


*1995 में हुई थी गिरफ्तारी*


      बचाव पक्ष के अधिवक्ता ठाकुर जगपाल सिंह ने बताया कि वर्तमान में शामली जनपद के कस्बा बनत निवासी सलाउद्दीन पुत्र फरजु को मुजफ्फरनगर शहर कोतवाली पुलिस ने 1995 में चुंगी नंबर दो के समीप मिमलाना रोड से गिरफ्तार किया। 12 बोर के चार कारतूस बरामदगी का आरोप पुलिस ने लगाया था। अभियोजन के अनुसार, 15 जून 1995 को तत्कालीन शहर कोतवाली प्रभारी निरीक्षक पीएन सिंह को सूचना मिली थी कि कुछ लोग मिमलाना रोड साइड से अवैध हथियारों के साथ आ रहे हैं।

 प्रभारी निरीक्षक के निर्देश पर उप निरीक्षक युवराज सिंह ने चेकिंग के दौरान सलाउद्दीन पुत्र फरजु को 12 बोर के चार कारतूस के साथ दबोच लिया था। सलाउद्दीन को गिरफ्तार कर धारा-25 शस्त्र अधिनियम के तहत उसका चालान कर दिया गया। इसके बाद वह 20 दिन जेल में रहा ओर बेल मिलने पर रिहा हुआ। तत्कालीन डीएम से अधिनियम के तहत मुकदमा चलाने की अनुमति लेकर विवेचना के बाद चार्जशीट कोर्ट में दाखिल की गई। मुकदमे की सुनवाई सीजेएम कोर्ट में हुई।

*20 साल में भी पेश नहीं किए जा सके सुबूत*

पेश की गई चार्जशीट पर कोर्ट ने संज्ञान लेते हुए 17 जुलाई 1999 को सलाउद्दीन पर आरोप तय कर दिए। जिसके बाद फाइल सुबूत में चली गई। कोर्ट ने अभियोजन को सलाउद्दीन के विरुद्ध सुबूत पेश करने के लिए समय दिया। कई बार पर्याप्त अवसर दिए जाने के बावजूद अभियोजन आरोपी के विरुद्ध सुबूत नहीं जुटा सका। कोर्ट ने 20 साल बाद आठ अगस्त 2019 को सुबूत का समय समाप्त किया। इस तरह 20 वर्ष में भी आरोपी के विरुद्ध कोर्ट में सुबूत पेश नहीं किया जा सका। यहां तक कि माल मुकदमा भी कोर्ट में पेश नहीं किया गया।

*साक्ष्य के अभाव में कोर्ट ने किया बरी*

 अभियोजन साक्ष्य का समय समाप्त होने के बाद सीजेएम कोर्ट में आरोपी के धारा-313 के तहत बयान लिया गया। सलाउद्दीन ने आरोपों को निराधार बताया। इसके बाद दोनों पक्षों की सुनवाई कर सीजेएम मनोज कुमार जाटव ने आरोपी सलाउद्दीन को संदेह का लाभ देते हुए 10 नवंबर को बरी कर दिया।

*मुकदमे की फिक्र में गुजर गई जिंदगी*

 62 साल से अधिक आयु के सलाउद्दीन का कहना है कि उसकी आधी जिंदगी मुकदमे की पैरोकारी और फिक्र में गुजर गई। बताया कि वह छोटा किसान है और पारिवारिक रंजिश के चलते उसे झूठा फंसवाया गया था। बताया कि पूरे मुकदमे के दौरान उसने 250 से अधिक तारीख भुगती। सलाउद्दीन ने कहा कि केस लड़ने के लिए शुरुआत में 1500 रुपए में वकील किया था। हर तारीख पर 50 रुपए खर्च होते थे। इसके बाद महंगाई बढ़ी तो हर तारीख का खर्च 500 रुपए बढ़ गया। इस तरह मुकदमे की पैरोकारी में जिंदगी की आधी कमाई लग गई।

*समीक्षा की जा रही, आखिर कहां हुई चूक*

अभियोजन अधिकारी गंगाशरण का कहना है कि समीक्षा की जा रही है कि आखिर कहां चूक हुई। यदि पर्याप्त साक्ष्य होंगे तो निर्णय के विरुद्ध उच्च अदालत में अपील करेंगे।

"साभार दैनिक भास्कर"

अभी नहीं इसके पहले भी मेने ऐसे कई सत्य घटनाओं पर आधारित लेख लिखे ! न्यूज़ पोस्ट की जिसमें गरीब और नव-जवान मुसलमानों को झूठे केंसों में फंसा ज़िंदगी भर के लिए ऐसे जुर्म की सज़ा भोगनी पढ़ती जो गुनाह उसने करें ही नहीं और यह मामलें 1947 से निरंतर सेकुलर शासन कालों में हुये लगभग 37 हज़ार धार्मिक दंगें जिसमें मुस्लिम समाज को टार्गेट कर आर्थिक शारिरिक मानसिक छती कारित की गई तथा झूठें मामलें लाद दिये जाते सालों अदालत के चक्कर काटने पड़े अपनी पूरी जमा पूँजी बर्बाद करना पड़ी !

पहली बात तो यह है कि सरकार चाहे किसी की भी हो मुस्लिम समाज को ही निशाना बनाया गया और गरीब लोग हमेशा ऐसी घटनाओं के शिकार होते रहेंगे अब गरीबों में ज्यादातर दलित और मुस्लिम हैं यही सच हैं तो इनको शिकार बनाना आसान है दूसरे समाज में इन लोगों को अपराधी जैसा घोषित किया जा चुका है ऐसे में हम सबकी जिम्मेदारी बनती है कि छोटे-छोटे ऐसे समूह बनाए जाएं जहां इस तरह के गरीब लोगों की मदद की जाए इसके लिए काम करने की आवश्यकता है ना कि हर समय सरकार को कोसने की ! 

आपको अपनी लड़ाई खुद लड़नी होगी 56 मुस्लिम देश सिर्फ़ मुस्लिम होने पर वकालत करते जबकी पूरे विश्व समुदाय को मानवता समझ आगे आना चाहिये न की हिंदू मुस्लिम सिख ईसाइ !

      दंगा फ़साद में सिर्फ़ मुस्लिम समाज विरुध नहीं बल्की सभी धर्मों के लोगों अर्थात समस्त नागरिक एक समान समझना चाहिये आरोपी पाये जाने पर राष्ट्रद्रोही घोषित करें और ऐसे कड़े नियम बनें कि उच्च अधिकारियों को उनकी ग़लती की सज़ा मान बर्खास्त कर दंगाईयों का साथ देने के आरोप में तुरंत गिरफ़तारी होना चाहिये गुनाहों का तभी सिस्टम बदलेगा कोई अवतार या पैगंबर नहीं आने वाला जो सिस्टम को बदलेगा !

आपका  

     मो. तारिक़

    (स्वतंत्र लेखक)

              व 

     प्रदेशाध्यक्ष 

पीस इंडिया एनजीओ (मप्र) 

  शांती एवं मानवाधिकार


टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

सपा समर्थित उम्मीदवार श्रीमती उजमा आदिल की हार की समीक्षा

सरधना के मोहल्ला कुम्हारान में खंभे में उतरे करंट से एक 11 वर्षीय बच्चे की मौत,नगर वासियों में आक्रोश

विधायक अताउर्रहमान के भाई नसीम उर्रहमान हज सफर पर रवाना