इज्जत नगर में आयोजित रेल सेवा पुरस्कार वितरण समारोह में मंडल रेल प्रबंधक आशुतोष पंत ने 98 रेल कर्मियों को विशिष्ट रेल सेवा पदक प्रशस्ति पत्र एवं नगद पुरस्कार से सम्मानित किया

 बेताब समाचार एक्सप्रेस के लिए बरेली से मुस्तकीम मंसूरी की रिपोर्ट

पूर्वोत्तर रेलवे पर इज्जत नगर मंडल के काठगोदाम रेलवे स्टेशन को सर्वोत्तम व्यवस्थित स्टेशन एवं सर्वोत्तम स्वच्छ स्टेशन ट्रॉफी (ए-1, एवं ए श्रेणी) का पुरस्कार दिया गया, पंत 

 Mustaqeem
 mansoori
बरेली 12 नवम्बर, 2021: 66वें रेल सप्ताह के अवसर पर मैत्री सामुदायिक केन्द्र, न्यू माॅडल कालोनी, इज्जतनगर में आयोजित विशिष्ट रेल सेवा पुरस्कार वितरण समारोह में मंडल रेल प्रबंधक श्री आशुतोष पंत ने 98 रेल कर्मियों को उनके समर्पित एवं उत्कृष्ट कार्यों से मंडल की कार्य प्रणाली में उल्लेखनीय सुधार, उत्पादकता बढ़ाने तथा रेल दुर्घटनाओं को बचाने में महत्वपूर्ण योगदान के लिए विशिष्ट रेल सेवा पदक, प्रशस्ति पत्र एवं नगद पुरस्कार से सम्मानित किया। 









पुरस्कार प्राप्तकत्र्ताओं को बधाई देते हुए मंडल रेल प्रबंधक श्री पंत ने बताया कि वित्त वर्ष 2020-21 इज्जतनगर मंडल के लिए उपलब्धियों भरा रहा। 30 अक्टूबर, 2021 को मुख्यालय गोरखपुर में आयोजित रेल सप्ताह समारोह में महाप्रबंधक, पूर्वोत्तर रेलवे श्री विनय कुमार त्रिपाठी के कमलों द्वारा इज्जतनगर मंडल को सर्वाधिक 07 अन्तर्मण्डलीय कार्यकुशलता शील्डें यथा परिचालन, संरक्षा, सिगनल एवं दूरसंचार, विद्युत, सुरक्षा, कार्मिक तथा राजभाषा प्रदान की गईं। साथ ही पूर्वोत्तर रेलवे पर इज्जतनगर मंडल के काठगोदाम रेलवे स्टेशन को सर्वोत्तम व्यवस्थित स्टेशन एवं सर्वोत्तम स्चच्छ स्टेशन ट्राफी (’ए-1’ एवं ’ए’ श्रेणी) का पुरस्कार दिया गया तथा इज्जतनगर रेलवे स्टेशन को स्वच्छता वाणिज्य कार्यकुशलता शील्ड प्रदान की गई।

पुरस्कार प्राप्तकत्र्ताओं में मंडल रेल प्रबंधक इकाई के सर्वश्री/श्रीमती अशोक कुमार बंसल, सचिन कुमार चैधरी, सुभाष डे, शिव कुमार; अपर मंडल रेल प्रबंधक इकाई के देवेंद्र कुमार बख्शी, धर्मेंद्र कुमार; राजभाषा विभाग के अजय कुमार सिंह, मंडल भण्डार विभाग की स्मिता कुमारी; यांत्रिक (शक्ति) विभाग के उमेश चंद्र पांडे, यशपाल सिंह, लालती देवी, अरुण कुमार, रामज्ञ पंडित; यांत्रिक (डीजल) विभाग के संजय दत्त, देव प्रकाश, राधेश्याम, शिव कुमार, मुकेश कुमार गंगवार; कार्मिक विभाग के शिवतैन खान, विजन सिंह, एस.के. सिन्हा, दिनेश कुमार, पुष्पा; सिगनल एवं दूरसंचार विभाग के सचिन त्रिपाठी, दीक्षा सिंह, रंजन कुमार गुप्ता, संजय मिश्रा, मनीष कुमार, अशोक कुमार मीणा; रेल सुरक्षा बल विभाग के केदारमल यादव, राम बहादुर, यशोधर प्रसाद, वीरेंद्र कुमार; परिचालन विभाग के मलखान सिंह, मंजीत सिंह, सुरेश चंद्रा, वीरेंद्र बाबू, बी.के. सिंह, आदिल फातिमा, अंजलि गंगवार, अश्विनी कुमार सिंह, जितेंद्र भोला, नमन कश्यप; संरक्षा विभाग के संजय कुमार, धीरज कुमार; विद्युत विभाग (सामान्य)  के विनोद कुमार, मिथलेश कुमार, शोभित कुमार, राम किशोर, चंदन सिंह, प्रवेश कुमार, अतुल कुमार, सावित्री देवी, विनोद कुमार सिंह; विद्युत विभाग (टीआरडी) के शशि रंजन कुमार सिंह, अमित बोरा, अति प्रशांत रंजन, प्रभाकर चैरसिया, अजीत कुमार; लेखा विभाग के रमेश चंद्र, राजेंद्र कुमार पांडे, सुषमा शुक्ला, ओम प्रकाश, दिविता अग्निहोत्री; वाणिज्य विभाग से योगेंद्र प्रताप, पवन कुमार, मोहित दीक्षित, बजरंग प्रसाद, रवि कुमार; यांत्रिक (सवारी एवं माल डिब्बा) विभाग के राजेश कुमार, श्रीमती सुषमा शर्मा, भूपाल सिंह, कमल सिंह मीणा, रवींद्र कुमार, राम चेला; इंजीनियरिंग विभाग के राजेंद्र सिंह, कमलेश कुमार झा, राजेंद्र शर्मा, राज कुमार प्रसाद, संजीव कुमार शर्मा, राजेश कुमार चैधरी, विवेक कुमार, अजयवीर, विनोद खाखा, मो. इरशाद, जशपाल सिंह, राजेंद्र सिंह, गोपाल बाबू, महेश चंद, इंद्रभान सिंह, चिकित्सा विभाग के संतोष कुमार कमल, अंजनी कुमार, प्रयाग सिंह एवं स्पोर्ट से योगेश राठी, पुष्पेन्द्र सिंह, बलबंत सिंह, नितिन कुमार, अर्जुन कश्यप शामिल हैं।

इस अवसर अपर मंडल रेल प्रबंधक (परिचालन) श्री अजय वाष्र्णेय, अपर मंडल रेल प्रबंधक (इन्फ्रास्ट्रक्चर) श्री विवेक गुप्ता, मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डा. अरुण खुन्नू सहित मंडल के शाखा अधिकारी, कर्मचारी एवं उनके परिजन भारी संख्या में उपस्थित थे। कार्यक्रम का संचालन वरिष्ठ मंडल कार्मिक अधिकारी श्री सनत जैन द्वारा किया गया।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

सपा समर्थित उम्मीदवार श्रीमती उजमा आदिल की हार की समीक्षा

सरधना के मोहल्ला कुम्हारान में खंभे में उतरे करंट से एक 11 वर्षीय बच्चे की मौत,नगर वासियों में आक्रोश

विधायक अताउर्रहमान के भाई नसीम उर्रहमान हज सफर पर रवाना